मुंबई : महाराष्ट्र के 16 जिलों (Gram Panchayat Election Results 2022) की 547 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न 16 जिलों में 547 ग्राम पंचायत चुनाव में करीब 76 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पदों के साथ सरपंच पद के लिए प्रत्यक्ष मतदाताओं ने मतदान किया. इन सभी ग्राम पंचायतों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. यह देखना जरूरी है कि आखिर जीत का गुलाल किस पर पड़ता है. इस परिणाम ने सभी राज्यों का ध्यान आकर्षित किया है.
सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ (Gram Panchayat Election Results 2022 LIVE Updates) होने की संभावना है. अब तक आये महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों में नासिक जिले के डिंडोरी तालुका में वरवंडी ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर निर्दलीय उम्मीदवार वंदना धुले ने जीत हासिल की है. शुरुआती नतीजों के मुताबिक, लगभग 60 सीटों पर भाजपा-शिंदे गुट ने जीत हासिल की है. जबकि एमवीए को 45 सीटों के आसपास दिखाई दे रहा है.