ETV Bharat / bharat

दो हजार ओबीसी छात्रों को MPSC, एक हजार को UPSC की तैयारी करवाएगी महाराष्ट्र सरकार - Vijay Wadettiwar

महाराष्ट्र् सरकार 2,000 छात्रों को लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) और एक हजार छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी कराएगी. महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने ये जानकारी दी.

मंत्री विजय वडेट्टीवार
मंत्री विजय वडेट्टीवार
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 3:46 PM IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 2,000 छात्रों को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा की और 1,000 छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी करवाने का फैसला किया है.

औरंगाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ने कहा कि विमानन कंपनियों से प्रत्येक वर्ष 25 छात्रों को पायलट का प्रशिक्षण देने के बारे में भी बात चल रही है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने महाज्योति (महात्मा ज्योतिबा फुले अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान) के लिए 150 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 40 करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है.

वडेट्टीवार ने कहा, 'महाज्योति के तहत हम ओबीसी श्रेणी के 2,000 छात्रों को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा की और 1,000 छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी करवाएंगे.'

पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार बनाएगी अत्याधुनिक आपदा मोचन केंद्र, लागत ₹ 1600 करोड़ : वाडेट्टीवार

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण की खातिर अदालत में जिन आंकड़ों की जरूरत पड़ सकती है उन्हें जुटाने के लिए अलग से एक आयोग बनाने पर विचार कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 2,000 छात्रों को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा की और 1,000 छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी करवाने का फैसला किया है.

औरंगाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ने कहा कि विमानन कंपनियों से प्रत्येक वर्ष 25 छात्रों को पायलट का प्रशिक्षण देने के बारे में भी बात चल रही है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने महाज्योति (महात्मा ज्योतिबा फुले अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान) के लिए 150 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 40 करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है.

वडेट्टीवार ने कहा, 'महाज्योति के तहत हम ओबीसी श्रेणी के 2,000 छात्रों को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा की और 1,000 छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी करवाएंगे.'

पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार बनाएगी अत्याधुनिक आपदा मोचन केंद्र, लागत ₹ 1600 करोड़ : वाडेट्टीवार

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण की खातिर अदालत में जिन आंकड़ों की जरूरत पड़ सकती है उन्हें जुटाने के लिए अलग से एक आयोग बनाने पर विचार कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.