मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होम आइसोलेशन को खत्म करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में होम आइसोलेशन को खत्म किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने राज्य के उन 18 जिलों में होम आइसोलेशन रोकने का फैसला किया है, जहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है. इन जिलों के नए मरीजों को कोविड केयर सेंटर जाना होगा.
इसके साथ ही टोपे ने बताया कि राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है.
राजेश टोपे ने बताया कि वर्तमान में राज्य में सकारात्मकता दर 12% है. रिकवरी रेट 93 फीसदी है. राज्य में ब्लैक फंगस के 2,245 मामले हैं. महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत ब्लैक फंगस के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा.
ये भी पढ़ें : देश में कोरोना के 2 लाख से कम नए केस, 3,511 मौत, जानें राज्यों के हाल