मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा है. महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने एहतियात के तौर पर भारत बायोटेक से वैक्सीन की 2 लाख डोज खरीदने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार को 6 करोड़ रुपए देने होंगे.
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6,086 पहुंच है. राज्य सरकार, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कोविड से बचाव के उपाय लागू किए जा रहे हैं. बुजुर्गों और तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. टीकों की कमी से बचने के लिए राज्य सरकार हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक से टीकों की करीब दो लाख डोज खरीदने जा रही है.
केंद्र सरकार से महाराष्ट्र में अब तक कुल 18,99,78,562 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. एक वैक्सीन की कीमत 342 रुपए है और सरकार को दो लाख वैक्सीन के लिए 6 करोड़ 82 लाख रुपए खर्च करने की उम्मीद है. राज्य सरकार ने कहा है कि फिलहाल बायोटेक के साथ बातचीत चल रही है. जल्द ही खरीदारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update : दिल्ली में कोरोना के 1034 नए मामले आए सामने, चार मरीजों की मौत
केंद्र सरकार ने शुरुआत में सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कोरोना वैक्सीन खरीदी और राज्यों में बांटे. उस वक्त डॉक्टरों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन पर शक था. हालांकि, भारत बायोटेक द्वारा पूरी जिम्मेदारी लेने के बाद केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी थी.