मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल के दौरान हुए 33 करोड़ ट्री-प्लांटेशन की जांच करने के आदेश महाविकास अघाड़ी के सरकार ने दिए हैं. इस समय विधान मंडल का सत्र शुरू है और पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर लामबंदी चल रही है.
विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न काल में कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने इस बारे में सवाल पूछा था. इसका जवाब देते हुए वन मंत्री दत्ता भरणे ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी. इसके लिए उन्होंने एक समिति भी गठित करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें-कर्नाटक सीडी कांड : मंत्री रमेश जारकीहोली का इस्तीफा, भाई बोले- सीबीआई जांच कराएं
मंत्री ने कहा कि इसकी जांच छह महीने में पूरी की जाएगी. इस योजना मे घोटाला होने की आशंका जताई जा रही है.