मुंबई : अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. (एएएचएल) द्वारा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के कुछ दिन बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने कंपनी द्वारा एएएचएल के मुख्यालय को यहां से अहमदाबाद स्थानांतरित करने के फैसले की आलोचना की है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह मुंबई के महत्व को जानबूझकर कम करने का प्रयास है.
हालांकि, बाद में दिन में अडाणी समूह ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तथा निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का मुख्यालय मुंबई में ही रहेगा.
समूह की हवाईअड्डा कारोबार की प्रमुख कंपनी तथा अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएएचएल ने पिछले सप्ताह जीवीके समूह से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (मायल) का प्रबंधन संभाला था.
पढ़ें- दो दशक में 15,000 अरब डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था : अडाणी
इसके अलावा समूह ने एएएचएल के मुख्यालय को मुंबई से अहमदाबाद स्थानांतरित करने का भी फैसला किया था.