ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा: फडणवीस

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किया जाएगा. 30 जून को शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की और फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी.

Maharashtra cabinet to be expanded soon says Fadnavis
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा: फडणवीस
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 3:38 PM IST

नागपुर: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार के विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के एक दिन बाद उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किया जाएगा. नागपुर हवाई अड्डे पर मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने राज्य के विदर्भ क्षेत्र के विकास को लेकर भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, ‘मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा.'

राज्य में नई सरकार के गठन के बाद अपने गृहनगर नागपुर पहुंचने पर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. फडणवीस के साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं. हवाई अड्डे से भाजपा के नेता ने अपने समर्थकों द्वारा आयोजित की गई ‘जल्लोष यात्रा’ शुरू की. गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के पिछले महीने शिवसेना के खिलाफ बागी रुख अख्तियार करने के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने की नौबत आ गई, क्योंकि अधिकतर विधायकों ने शिंदे गुट का साथ देने का फैसला किया था. इसके बाद 30 जून को शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की और फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा खुलासा- कैसे गिरी उद्धव सरकार

शिंदे ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद कहा था कि उनके और फडणवीस के विभागों के आवंटन पर चर्चा करने से पहले, उन्हें कुछ समय चाहिए.
शिंदे ने कहा था, ‘हमें शांति से सांस लेने दें. यह सब (हालिया राजनीतिक घटनाक्रम) काफी उथल-पुथल भरा था. मैं और फडणवीस बैठकर मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे। हम भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से भी बात करेंगे.'

नागपुर: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार के विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के एक दिन बाद उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किया जाएगा. नागपुर हवाई अड्डे पर मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने राज्य के विदर्भ क्षेत्र के विकास को लेकर भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, ‘मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा.'

राज्य में नई सरकार के गठन के बाद अपने गृहनगर नागपुर पहुंचने पर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. फडणवीस के साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं. हवाई अड्डे से भाजपा के नेता ने अपने समर्थकों द्वारा आयोजित की गई ‘जल्लोष यात्रा’ शुरू की. गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के पिछले महीने शिवसेना के खिलाफ बागी रुख अख्तियार करने के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने की नौबत आ गई, क्योंकि अधिकतर विधायकों ने शिंदे गुट का साथ देने का फैसला किया था. इसके बाद 30 जून को शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की और फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा खुलासा- कैसे गिरी उद्धव सरकार

शिंदे ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद कहा था कि उनके और फडणवीस के विभागों के आवंटन पर चर्चा करने से पहले, उन्हें कुछ समय चाहिए.
शिंदे ने कहा था, ‘हमें शांति से सांस लेने दें. यह सब (हालिया राजनीतिक घटनाक्रम) काफी उथल-पुथल भरा था. मैं और फडणवीस बैठकर मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे। हम भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से भी बात करेंगे.'

Last Updated : Jul 5, 2022, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.