ETV Bharat / bharat

हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़, 97 तलवारें, 2 कुकरी और 9 खुरपी जब्त - arms smuggling busted in Pimpri-Chinchwad Maharashtra

महाराष्ट्र पुलिस ने हाल ही में हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ (arms smuggling busted in Pimpri-Chinchwad Maharashtra) करते हुए औरंगाबाद के एक कूरियर कंपनी से बड़ी संख्या हथियार जब्त किये हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने 97 तलवारें, 2 कुकरी और 9 खुरपी जब्त किये हैं.

हथियारों
हथियारों
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 10:45 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र पुलिस ने हाल ही में हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ (arms smuggling busted in Pimpri-Chinchwad Maharashtra) करते हुए औरंगाबाद के एक कूरियर कंपनी से बड़ी संख्या हथियार जब्त किये हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने 97 तलवारें, 2 कुकरी और 9 खुरपी जब्त किये हैं. ये हथियार कूरियर के जरिये पंजाब से औरंगाबाद और अहमदनगर भेजे जाने वाले थे. इस बीच पिंपरी-चिंचवड़ के दिघी इलाके से हथियार जब्त किए गए हैं. ये हथियार दिघी में स्थित कूरियर कंपनी के गोदाम में लकड़ी के दो बक्सों में छिपाये गए थे. इस मामले में उमेश सूद (पंजाब), अनिल माननीय (औरंगाबाद), मनिंदर (पंजाब), आकाश पाटिल (अहमदनगर) को गिरफ्तार किया गया है.

दिघी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप शिंदे ने बताया कि सूत्रों से खबर पाकर निजी कूरियर कंपनी पर रेड मारी गई. उनके दिघी स्थित गोदाम में रखे बक्सों और विभिन्न पार्सल स्कैन किए गए. तब लकड़ी के दो बक्सों में तलवारें मिलीं. पता चला है कि पंजाब निवासी उमेश ने ये हथियार औरंगाबाद के अनिल मान को पार्सल किया था. साथ ही एक अन्य डिब्बे में भी तलवारें भी मिलीं हैं. पंजाब के रहने वाले मनिंदर ने अहमदनगर से आकाश पाटिल को हथियार कुरियर किये थे. हालांकि, यह पता लगाना कि हथियारों का इतना बड़ा शस्त्रागार कहां और किस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप शिंदे मामले की आगे की जांच कर रहे हैं.

पुणे : महाराष्ट्र पुलिस ने हाल ही में हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ (arms smuggling busted in Pimpri-Chinchwad Maharashtra) करते हुए औरंगाबाद के एक कूरियर कंपनी से बड़ी संख्या हथियार जब्त किये हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने 97 तलवारें, 2 कुकरी और 9 खुरपी जब्त किये हैं. ये हथियार कूरियर के जरिये पंजाब से औरंगाबाद और अहमदनगर भेजे जाने वाले थे. इस बीच पिंपरी-चिंचवड़ के दिघी इलाके से हथियार जब्त किए गए हैं. ये हथियार दिघी में स्थित कूरियर कंपनी के गोदाम में लकड़ी के दो बक्सों में छिपाये गए थे. इस मामले में उमेश सूद (पंजाब), अनिल माननीय (औरंगाबाद), मनिंदर (पंजाब), आकाश पाटिल (अहमदनगर) को गिरफ्तार किया गया है.

दिघी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप शिंदे ने बताया कि सूत्रों से खबर पाकर निजी कूरियर कंपनी पर रेड मारी गई. उनके दिघी स्थित गोदाम में रखे बक्सों और विभिन्न पार्सल स्कैन किए गए. तब लकड़ी के दो बक्सों में तलवारें मिलीं. पता चला है कि पंजाब निवासी उमेश ने ये हथियार औरंगाबाद के अनिल मान को पार्सल किया था. साथ ही एक अन्य डिब्बे में भी तलवारें भी मिलीं हैं. पंजाब के रहने वाले मनिंदर ने अहमदनगर से आकाश पाटिल को हथियार कुरियर किये थे. हालांकि, यह पता लगाना कि हथियारों का इतना बड़ा शस्त्रागार कहां और किस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप शिंदे मामले की आगे की जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.