नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि उन्हें भाजपा से संदेश आया है कि वे आम आदमी पार्टी को तोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएं, भाजपा उनके विरुद्ध चल रहे सीबीआई-ईडी के केस बंद करवा देगी. अपने ही ट्वीट के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि “मैं राजपूत हूं, महाराणा प्रताप का वंशज हूं. सर कटवा लूंगा, लेकिन भ्रष्टचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं, भाजपा को जो करना है कर ले (Manish Sisodiya Descendants of Maharana Pratap). मनीष सिसोदिया ने अपने आप को महाराणा प्रताप का वंशज बताने की बात तब कहीं जब वे कुछ देर बाद दिल्ली से गुजरात के चुनावी दौरे पर जाने वाले थे.
इसके पीछे बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया गुजरात में राजपूतों को भी साधने की तैयारी कर रहे हैं. नतीजा है कि उनके गुजरात रवाना होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जाति कार्ड खेला और सिसोदिया को महाराणा प्रताप का वंशज बताया. इससे पहले शनिवार को आप पार्टी के प्रवक्ता व सांसद संजय सिंह ने सिसोदिया को महाराणा प्रताप का वंशज बताकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया था. बताया जा रहा है कि इसी साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के चलते अब आम आदमी पार्टी सिसोदिया को इमानदार और अच्छा शिक्षा मंत्री बताकर बचाव तो कर रही है उनकी जाति के सहारे भी लाभ लेने की कोशिश करेगी.
इसे भी पढ़ेंः उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लगाए आरोप, BJP ने पार्टी में आने का ऑफर दिया, बीजेपी हुई हमलावर
उधर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया द्वारा महाराणा प्रताप का वंशज होने व विक्टिम कॉर्ड खेलने पर एक वीडियो जारी करके कहा कि सिसोदिया अब महाराणा प्रताप की बात कर रहे हैं. कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया ने जिंदगी भर औरंगजेब की बात की है. इतना ही नहीं औरंगजेब की बात करने वालों के तलवे चाटे हैं, तुष्टिकरण की राजनीति की है. मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल जीवन में पहली बार महाराणा प्रताप का नाम ले रहे हैं, क्योंकि इनकी चोरी पकड़ी गई. कपिल शर्मा ने कहा कि कोई चोर, भ्रष्ट, रिश्वतखोर महाराणा का नाम ले यह उनका अपमान है. उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के लोग सिसोदिया से नाराज हैं.
इसे भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया के खिलाफ BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन
वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मनीष सिसोदिया पर तंज करते हुए कहा कि उनकी बौखलाहट यही दिखाती है कि वह भ्रष्टाचार में बहुत गहरे तक धंस गए हैं (ruckus over delhi excise policy) . उन्होंने कहा कि शराब घोटाले का आरोप से घिरे हैं और तुलना महाराणा प्रताप से कर रहे हैं. बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह ने ट्वीट किया कि हम जातिधर्म की राजनीति नहीं करते. उन्होंने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए लिखा कि अब चोरी के आरोप में जेल जाना है तो जातिकार्ड खेलना शुरू कर दिया है. महाराणा प्रताप के वंशज दारु बेचने और भ्रष्टाचार का कारोबार नहीं करते. उन्होंने तो देशविरोधी ताकतों को खत्म किया था और आप देशविरोधी ताकतों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने में विश्वास रखते हैं.