ETV Bharat / bharat

महंत परमहंस दास ने ममता की पार्टी टीएमसी को बताया आतंकवादी संगठन - पाकिस्तान और चीन की चाल है ममता का काशी दौरा

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में काशी में प्रचार करने को लेकर अयोध्या के महंत जगतगुरु आचार्य परमहंस दास ने एक बड़ा बयान दिया है. संत परमहंस ने कहा कि ममता बनर्जी के काशी से जाने के बाद हम उन स्थानों का गंगाजल से पवित्रीकरण कराएंगे, जहां वो प्रचार करेंगी.

Mahant Paramhans Das called Mamata's party TMC a terrorist organization
महंत परमहंस दास ने ममता की पार्टी टीएमसी को बताया आतंकवादी संगठन
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 6:39 PM IST

वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. सभी पार्टियां एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रही हैं तो वहीं कई पार्टियों के अध्यक्ष ऐसे भी हैं जिनकी पार्टी ने यूपी के विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए तो नहीं उतारा है, मगर भाजपा के विरोध में विपक्ष की अन्य पार्टियों के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में काशी में प्रचार करने को लेकर अयोध्या के महंत जगतगुरु आचार्य परमहंस दास ने एक बड़ा बयान दिया है. संत परमहंस ने कहा कि ममता बनर्जी के काशी से जाने के बाद हम उन स्थानों का गंगाजल से पवित्रीकरण कराएंगे, जहां वो प्रचार करेंगी.

अयोध्या के महंत जगतगुरु आचार्य परमहंस दास

अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अयोध्या के छावनी पीठाधीश्वर परमहंस महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि तमाम साधु-संतों का भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद मिल रहा है. क्योंकि यह पार्टी देश के हित में कार्य कर रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा जो केवल सपने का लड्डू खाते हैं उनको खाने दीजिए. आगे उन्होंने कहा कि यह भी सच है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों से जनता खुश नहीं है, लेकिन लोग योगी-मोदी के नाम पर वोट दे करने को अग्रसर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने काशी में ममता बनर्जी के प्रचार के सवाल पर कहा कि मैं टीएमसी को आतंकवादी संगठन घोषित करता हूं. ममता बनर्जी ने तमाम घुसपैठियों को नागरिकता देने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- देखिए ईटीवी भारत के स्मार्टफोन को देखकर अखिलेश यादव ने क्या कहा...

टीएमसी आतंकवादी संगठन

यूपी से जानें के बाद पूरे राज्य में गंगाजल का छिड़काव करेंगे. आचार्य परमहंस ने कहा है कि वह गंगाजल का छिड़काव कर राज्य का पवित्रीकरण कराएंगे. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए परमहंस ने कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश में देश विरोधी गंदगी फैलाने के लिए आई है.

पाकिस्तान और चीन की चाल

इधर, हिजाब विवाद पर उन्होंने कहा कि तमाम मौलवी और मौलाना, सपा-कांग्रेसी किसी ने भी तीन तलाक पर ध्यान नहीं दिया. दर्जनों बच्चे पैदा करके किसी महिला को तलाक देकर उसकी जिंदगी बर्बाद देने वालों पर अब कानूनी शिकंजा कसने के बाद इन लोगों ने अब मुस्लिम महिलाओं को बरगलाने के लिए एक नया मुद्दा उठा दिया है. खैर, ये एक सोची समझी चाल है और यह पाकिस्तान और चीन की ओर से प्रायोजित है.

'विपक्ष केवल झूठ बोलता है'

परमहंस महाराज ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष केवल झूठ बोल रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है. लोगों को घर और राशन देने का काम किया है. 65 सालों में किसी पार्टी ने ऐसा नहीं किया था. वहीं, पिछले 5 सालों में योगी सरकार ने प्रदेश में शानदार काम किया है.

वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. सभी पार्टियां एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रही हैं तो वहीं कई पार्टियों के अध्यक्ष ऐसे भी हैं जिनकी पार्टी ने यूपी के विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए तो नहीं उतारा है, मगर भाजपा के विरोध में विपक्ष की अन्य पार्टियों के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में काशी में प्रचार करने को लेकर अयोध्या के महंत जगतगुरु आचार्य परमहंस दास ने एक बड़ा बयान दिया है. संत परमहंस ने कहा कि ममता बनर्जी के काशी से जाने के बाद हम उन स्थानों का गंगाजल से पवित्रीकरण कराएंगे, जहां वो प्रचार करेंगी.

अयोध्या के महंत जगतगुरु आचार्य परमहंस दास

अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अयोध्या के छावनी पीठाधीश्वर परमहंस महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि तमाम साधु-संतों का भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद मिल रहा है. क्योंकि यह पार्टी देश के हित में कार्य कर रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा जो केवल सपने का लड्डू खाते हैं उनको खाने दीजिए. आगे उन्होंने कहा कि यह भी सच है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों से जनता खुश नहीं है, लेकिन लोग योगी-मोदी के नाम पर वोट दे करने को अग्रसर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने काशी में ममता बनर्जी के प्रचार के सवाल पर कहा कि मैं टीएमसी को आतंकवादी संगठन घोषित करता हूं. ममता बनर्जी ने तमाम घुसपैठियों को नागरिकता देने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- देखिए ईटीवी भारत के स्मार्टफोन को देखकर अखिलेश यादव ने क्या कहा...

टीएमसी आतंकवादी संगठन

यूपी से जानें के बाद पूरे राज्य में गंगाजल का छिड़काव करेंगे. आचार्य परमहंस ने कहा है कि वह गंगाजल का छिड़काव कर राज्य का पवित्रीकरण कराएंगे. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए परमहंस ने कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश में देश विरोधी गंदगी फैलाने के लिए आई है.

पाकिस्तान और चीन की चाल

इधर, हिजाब विवाद पर उन्होंने कहा कि तमाम मौलवी और मौलाना, सपा-कांग्रेसी किसी ने भी तीन तलाक पर ध्यान नहीं दिया. दर्जनों बच्चे पैदा करके किसी महिला को तलाक देकर उसकी जिंदगी बर्बाद देने वालों पर अब कानूनी शिकंजा कसने के बाद इन लोगों ने अब मुस्लिम महिलाओं को बरगलाने के लिए एक नया मुद्दा उठा दिया है. खैर, ये एक सोची समझी चाल है और यह पाकिस्तान और चीन की ओर से प्रायोजित है.

'विपक्ष केवल झूठ बोलता है'

परमहंस महाराज ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष केवल झूठ बोल रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है. लोगों को घर और राशन देने का काम किया है. 65 सालों में किसी पार्टी ने ऐसा नहीं किया था. वहीं, पिछले 5 सालों में योगी सरकार ने प्रदेश में शानदार काम किया है.

Last Updated : Feb 21, 2022, 6:39 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.