देहरादून : उत्तराखंड में चुनाव प्रचार को देखते हुए कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं का आना (Congress campaign in full swing in uttarakhand) जारी है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उत्तराखंड पहुंचे (MP Ex-CM Digvijay Singh in Uttarakhand) हैं. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने केंद्र की नीतियों पर सवाल खड़े किए. साथ ही राज्य में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी अपनी बात रखी. दिग्विजय सिंह ने आज देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिग्विजय सिंह ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा के बीच साठगांठ का गंभीर आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि ओवैसी और भाजपा दोनों के बीच साठगांठ (Alliance between Owaisi and BJP) है. आज मुद्दा मंदिर मस्जिद का नहीं बल्कि, महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी का है. 2014 से सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ा दी है. साथ ही जिस राज्य में चुनाव होता है, वहां विरोधियों के खिलाफ झूठे और पुराने केस थोपकर ईडी और सीबीआई जैसी स्वायत्त संस्थाओं का इस्तेमाल भाजपा अपनी राजनीति में करती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये के पार नहीं होगी. इसे लोगों के लिए सौगात बताया और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और युवाओं को रोजगार समेत तमाम दूसरी बातों का भी जिक्र किया. किसानों और युवाओं समेत सभी वर्गों के लिए जो घोषणा कांग्रेस ने की है, उसका भी दिग्विजय सिंह ने स्वागत किया.
पढ़ें : पीएम के दो हेलीकॉप्टर की कीमत पर गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान हो सकता था : प्रियंका गांधी
केंद्र सरकार पर हमलावर का रुख अपनाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2014 से ही लोगों को ठगने का काम किया है. इसमें किसानों की आय दोगुनी करने से लेकर आवास देने तक की जो बातें कही गई हैं, वह सब झूठी निकली. भाजपा सरकार ने उत्तराखंड को साथ बने छत्तीसगढ़ और झारखंड से भी काफी पीछे खड़ा कर दिया है.