लुधियाना: ग्यासपुरा के स्टार रोड पर स्थित एक निजी स्कूल की छात्रा के द्वारा स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग देने का मामला सामने आया है. घटना में स्कूल प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आई है. बताया जाता है कि छात्रा के हाथ पर चोर लिखा हुआ था जिससे वह काफी आहत थी. इसी वजह से उसने अपनी बेइज्जती महसूस करते हुए स्कूल की छत से छलांग लगा दी. घटना के बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है.
दूसरी तरफ स्कूल के द्वारा बदनामी के डर से बचने के लिए पीड़ित परिवार को डेढ़ लाख रुपये दिए गए जिससे वे पुलिस को घटना के बारे में न बताएं और मामला शांत हो जाए. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ समाजसेवी संस्थाएं स्कूल पहुंच गईं और स्कूल के गेट के सामने धरना दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मी के साथ बहस भी हो गई. हालांकि उन्हें स्कूल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई.
सामाजिक कार्यकर्ता घायल बच्ची का हाल जानने के लिए अस्पताल भी पहुंचे. फिलहाल मामला गरमाता जा रहा है. इससे पहले लुधियाना में भी बाल विकास पब्लिक स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एलकेजी के एक बच्चे को बुरी तरह पीटा जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime : स्कूल में छात्रा से 2 साल तक दुष्कर्म, स्कूल डायरेक्टर का बेटा आरोपी, महिला टीचर देती थी साथ