यवतमाल: वाणी तालुका के मुर्धोनी के मूल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल वासुदेव दामोदर आवारी 35 को अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ा. उसे तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आज मुर्धोनी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सांसद बालू धनोरकर, विधायक संजीवरेड्डी बोडकुरवार, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. शरद जावले, तहसीलदार निखिल धूलधर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पुजलवार, थानेदार रामकृष्ण महले सहित अन्य मौजूद रहेंगे. लेफ्टिनेंट कर्नल वासुदेव दामोदर अवारी 170 फील्ड रेजिमेंट वीर राजपुर में ड्यूटी पर थे. उन्हें हाल ही में मेजर के पद से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत किया गया था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा विवेकानंद विद्यालय में पूरी की. इसके बाद वह एनडीए में शामिल हुए. बाद में वह एक मेजर के रूप में सेना में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के वसई में मसाज पार्लर पर छापा, नाबालिग सहित तीन को छुड़ाया गया
वह मंगलवार, 4 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर समुद्र तल से 16,000 फीट की ऊंचाई पर ड्यूटी पर थे. उस समय उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. उनके साथियों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए गुवाहाटी के मिलिट्री बेस अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. देश की सेवा कर रहे एक बेटे की अप्रत्याशित मौत दिल दहला देने वाली है.