ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में सेल्फी लेने के चक्कर में प्रेमी जाेड़े ने गंवाई जान

कर्नाटक में सेल्फी लेने के चक्कर में एक प्रेमी जोड़े की जान चली गई. हादसा काली नदी के सुपा डैम के पास हुआ. दाेनाें के शव बरामद कर लिए गए हैं.

सेल्फी
सेल्फी
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 4:53 PM IST

कारवार : सेल्फी लेना चलन बन गया है, लेकिन कभी-कभार ये जानलेवा साबित होता है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक में सामने आया है जहां सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिरने से एक प्रेमी जोड़े की जान चली गई.

काली नदी में सुपा डैम के पास एक पुल से सेल्फी लेने के दाैरान हादसा हाे गया. प्रेमी जाेड़े की नदी में गिरने से माैत हाे गई. यह हादसा साेमवार काे हुआ.

सेल्फी लेने के दाैरान हुआ हादसा

बता दें कि बिदर के रहने वाले पुरुषाेत्तम पाटिल और रक्षिता जाेयडा तालुक के पास गणेशगुड़ी की ट्रिप पर गए थे

पुलिस और स्थानीय नाैका चालकाें की मदद से सोमवार देर रात तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया. मंगलवार सुबह दाेबारा जांच अभियान चलाया गया तब नदी के किनारे पुरुषाेत्तम और रक्षिता के शव पड़े मिले.

इसे भी पढ़ें : मंगलुरु में नाैका हादसा, तीन मछुआराें की माैत

रक्षिता इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. मामले में स्थानीय जाेयडा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

कारवार : सेल्फी लेना चलन बन गया है, लेकिन कभी-कभार ये जानलेवा साबित होता है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक में सामने आया है जहां सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिरने से एक प्रेमी जोड़े की जान चली गई.

काली नदी में सुपा डैम के पास एक पुल से सेल्फी लेने के दाैरान हादसा हाे गया. प्रेमी जाेड़े की नदी में गिरने से माैत हाे गई. यह हादसा साेमवार काे हुआ.

सेल्फी लेने के दाैरान हुआ हादसा

बता दें कि बिदर के रहने वाले पुरुषाेत्तम पाटिल और रक्षिता जाेयडा तालुक के पास गणेशगुड़ी की ट्रिप पर गए थे

पुलिस और स्थानीय नाैका चालकाें की मदद से सोमवार देर रात तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया. मंगलवार सुबह दाेबारा जांच अभियान चलाया गया तब नदी के किनारे पुरुषाेत्तम और रक्षिता के शव पड़े मिले.

इसे भी पढ़ें : मंगलुरु में नाैका हादसा, तीन मछुआराें की माैत

रक्षिता इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. मामले में स्थानीय जाेयडा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.