ETV Bharat / bharat

UP: शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने सुपारी देकर करवा दी प्रेमिका की हत्या - कानपुर में महिला का मर्डर

कानपुर में शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या करा दी. घटना को अंजाम देने के लिए प्रेमी ने अपने दोस्तों को 70 हजार रुपयों की सुपारी (Girlfriend murder in Kanpur) दी थी.

Etv Bharat
Girlfriend murder in Kanpur
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 8:49 PM IST

कानपुर: जनपद में युवक ने प्रेमिका की हत्या के लिए 70 हजार की सुपारी देने का मामला सामने आया है. गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस के आउटर थाना बिधनू क्षेत्र के किसान नगर रोड के पास झाड़ियों में महिला का शव मिला था. परिजनों के गुजैनी थाने में दी थी, उसके आधार पर मृतका की पहचान सुशीला के रूप में हुई. मामले में आरोपी प्रेम और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कानपुर में हत्या आरोपी गिरफ्तार.

1 दिसंबर को जिस महिला की गोली मारकर हत्या (Kanpur woman murder news) कर दी गई थी और उसके शव को हत्यारों ने बिधनू थाना क्षेत्र के किसान नगर रोड स्तिथ जामू के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस द्वारा महिला की शिनाख्त सुशीला के रूप में हुई है. मृतका गुजैनी की रहने वाली है. पुलिस द्वारा जब इस मामले की जांच कराई गई तब पता चला कि सुशीला का प्रेम नाम के व्यक्ति से संबंध थे. जिसके चलते सुशीला कई दिनों से प्रेम पर शादी का दबाव बना रही थी.

आरोपी प्रेम पहले से ही शादीशुदा था, जिसके चलते वह सुशीला से शादी नहीं करना चाहता था. लेकिन, सुशीला कई दिनों से प्रेम पर शादी के साथ प्रॉपर्टी में हिस्से को लेकर दबाव बना रही थी. इसके चलते प्रेम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुशीला की हत्या कर दी. प्रेम ने इस घटना को अंजाम देने के लिए राजेश नाम के युवक को 70 हजार रुपये की सुपारी (Lover Gave 70 thousand rupees for murder in Kanpur) दी थी.

पढ़ें- कार की टक्कर लगने पर दबंगों का तांडव, 2 साल के मासूम व बुजुर्ग को पीटा


प्रेमी ने ऐसे दिया हत्या को अंजाम: घटना की रात प्रेम सुशीला को अपनी स्कूटी पर घुमाने के लिए ले गया था. जहां पहले से ही राजेश और उसके साथी मौजूद थे. एक आरोपी ने सुशीला के गले में मुफ्फलर बांध के दूसरे आरोपी द्वारा उसके पेट में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. जिससे सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई. एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रेम सहित उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है. मामले में जल्द ही फरार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा (Kanpur Crime News) जाएगा.


पढ़ें- सपा विधायक इरफान मामले में सपा विधानमंडल दल की बैठक में बनेगी रणनीति

कानपुर: जनपद में युवक ने प्रेमिका की हत्या के लिए 70 हजार की सुपारी देने का मामला सामने आया है. गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस के आउटर थाना बिधनू क्षेत्र के किसान नगर रोड के पास झाड़ियों में महिला का शव मिला था. परिजनों के गुजैनी थाने में दी थी, उसके आधार पर मृतका की पहचान सुशीला के रूप में हुई. मामले में आरोपी प्रेम और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कानपुर में हत्या आरोपी गिरफ्तार.

1 दिसंबर को जिस महिला की गोली मारकर हत्या (Kanpur woman murder news) कर दी गई थी और उसके शव को हत्यारों ने बिधनू थाना क्षेत्र के किसान नगर रोड स्तिथ जामू के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस द्वारा महिला की शिनाख्त सुशीला के रूप में हुई है. मृतका गुजैनी की रहने वाली है. पुलिस द्वारा जब इस मामले की जांच कराई गई तब पता चला कि सुशीला का प्रेम नाम के व्यक्ति से संबंध थे. जिसके चलते सुशीला कई दिनों से प्रेम पर शादी का दबाव बना रही थी.

आरोपी प्रेम पहले से ही शादीशुदा था, जिसके चलते वह सुशीला से शादी नहीं करना चाहता था. लेकिन, सुशीला कई दिनों से प्रेम पर शादी के साथ प्रॉपर्टी में हिस्से को लेकर दबाव बना रही थी. इसके चलते प्रेम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुशीला की हत्या कर दी. प्रेम ने इस घटना को अंजाम देने के लिए राजेश नाम के युवक को 70 हजार रुपये की सुपारी (Lover Gave 70 thousand rupees for murder in Kanpur) दी थी.

पढ़ें- कार की टक्कर लगने पर दबंगों का तांडव, 2 साल के मासूम व बुजुर्ग को पीटा


प्रेमी ने ऐसे दिया हत्या को अंजाम: घटना की रात प्रेम सुशीला को अपनी स्कूटी पर घुमाने के लिए ले गया था. जहां पहले से ही राजेश और उसके साथी मौजूद थे. एक आरोपी ने सुशीला के गले में मुफ्फलर बांध के दूसरे आरोपी द्वारा उसके पेट में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. जिससे सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई. एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रेम सहित उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है. मामले में जल्द ही फरार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा (Kanpur Crime News) जाएगा.


पढ़ें- सपा विधायक इरफान मामले में सपा विधानमंडल दल की बैठक में बनेगी रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.