नई दिल्ली : बजट सत्र के दूसरे चरण में लोक सभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज से दोनों सदनों की बैठक को कोविड पूर्व तरीके से 11 बजे से सामान्य तरह से चलाने के निर्णय किया गया है.
प्रशन काल में किसानों के हित के लिए उठाए जा रहे कदमों और खाद्दानों की खरीद के लिए मानदंडों पर चर्चा की गई. इसके अलावा मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए योजनाओं पर भी चर्चा होगी.
बता दें कि कांग्रेस सांसद के सुरेश, सीपीआई (एम) के एएम आरिफ, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एनके प्रेमचंद्रन, बीएसपी के रितेश पांडे, डीएमके के दयानिधि मारन ने ईंधन के दामों बढ़ोतरी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है.