तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने लोकायुक्त के मुद्दे को लेकर रविवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल के आधिकारिक आवास राज भवन पर एक घंटे तक चली बैठक में ऐसा बताया जाता है कि विजयन ने खान को उन परिस्थितियों के बारे में बताया जिसके कारण लोकायुक्त कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश लाना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Gaya Airport के लिए 'गे' कोड अनुचित, सरकार को बदलाव करना चाहिए : संसदीय पैनल
सूत्रों ने बताया कि लोकायुक्त के अधिकारों को कम करने वाला अध्यादेश राज्यपाल के विचाराधीन है. कांग्रेस ने राज्यपाल से अध्यादेश पर हस्ताक्षर नहीं करने का अनुरोध किया है.
(पीटीआई-भाषा)