गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में मोनू मानेसर और उनकी टीम के समर्थन में महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में हरियाणा के अलावा कई राज्यों के लोग शामिल हुए. यह महापंचायत भिवानी के लोहारू में हुए बुलेरो अग्निकांड में आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हुई. महापंचायत में फैसला किया गया कि बिना किसी जानकारी के राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर के घर दबिश ना दें. नहीं तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि भिवानी के लोहारू गांव में कार में दो जिंदा लोगों को जलाने का मामला सामने आया था. मोनू मानेसर और उनकी टीम पर दो लोगों को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. जिसके तहत गुरुग्राम के मानेसर स्थित बाबा भीष्म मंदिर में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. महापंचायत में बजरंग दल गौरक्षक दल व हिंदू संगठन के हजारों लोग शामिल हुए हैं. बताया यह भी जा रहा है कि इस महापंचायत में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
क्या है मामला: बीते दिनों भिवानी के लोहारू गांव में दो बोलेरो में दो नरकंकाल जले हुए पाए गए थे. खबर मिलते ही आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई थी. पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने सीआईए टीम और साइबर टीम की मदद से जले हुए कंकाल की पड़ताल शुरू कर दी. बुलेरो में जले हुए नरकंकाल की पहचान जुनैद और नासिर के नाम से हुई है, जो राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. भरतपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की जब रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, तभी से मामला तूल पकड़ता चला गया.
धीरे-धीरे घटना में कई लोगों के नाम सामने आने लगे. बोलेरो में मिले दो नर कंकाल को जलाने का आरोप बजरंग दल के लोगों पर लगा. संदेह के घेरे में कई लोगों को लिया गया. उनमें से मोनू मानेसर और श्रीकांत का नाम भी शामिल है. श्रीकांत के घर राजस्थान पुलिस ने धावा बोल दिया. नतीजन राजस्थान पुलिस पर यह आरोप लगा कि उनकी बर्बरता की वजह से आरोपी श्रीकांत की पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई.
इस मसले पर हरियाणा महिला आयोग ने आपत्ति जाहिर की और महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने आरोपी श्रीकांत की पत्नी से मुलाकात करने के बाद हरियाणा गृहमंत्री को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने की बात कही. उन्होंने राजस्थान पुलिस पर कई सवाल उठाते हुए महिला के साथ के गए निर्दयतापूर्ण व्यवहार पर निंदा जताई है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से भी इस मामले पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की.