ETV Bharat / bharat

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने राजनाथ से की बात, CDS रावत के निधन पर संवेदना व्यक्त की - अमेरिकी रक्षा मंत्री ने की राजनाथ से बात

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से बात की. ऑस्टिन ने जनरल बिपिन रावत ( CDS Gen Bipin Rawat) समेत अन्य जवानों के निधन पर संवेदना व्यक्त की.

Lloyd Austin Lloyd Austin (file photo)
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से टेलीफोन पर बातचीत की और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ( CDS Gen Bipin Rawat), उनकी पत्नी तथा सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की पिछले हफ्ते तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर अपनी संवेदना व्यक्त की.

सिंह ने एक ट्वीट में अपने अमेरिकी समकक्ष के कॉल को लेकर उनकी सराहना की. उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के टेलीफोन कॉल की बहुत सराहना करता हूं, जिन्होंने सीडीएस रावत, उनकी पत्नी ओर सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.'

उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने जनरल रावत की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे हुई मुलाकात को याद किया.'

तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट आठ दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रथम सीडीएस, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की मृत्यु हो गई.

पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसा : प्रत्यक्षदर्शी का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

पिछले हफ्ते अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि जनरल रावत एक मजबूत नेतृत्वकर्ता थे और उनका निधन दोनों देशों के लिए एक बड़ा नुकसान है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से टेलीफोन पर बातचीत की और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ( CDS Gen Bipin Rawat), उनकी पत्नी तथा सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की पिछले हफ्ते तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर अपनी संवेदना व्यक्त की.

सिंह ने एक ट्वीट में अपने अमेरिकी समकक्ष के कॉल को लेकर उनकी सराहना की. उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के टेलीफोन कॉल की बहुत सराहना करता हूं, जिन्होंने सीडीएस रावत, उनकी पत्नी ओर सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.'

उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने जनरल रावत की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे हुई मुलाकात को याद किया.'

तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट आठ दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रथम सीडीएस, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की मृत्यु हो गई.

पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसा : प्रत्यक्षदर्शी का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

पिछले हफ्ते अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि जनरल रावत एक मजबूत नेतृत्वकर्ता थे और उनका निधन दोनों देशों के लिए एक बड़ा नुकसान है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.