ETV Bharat / bharat

चिराग को बड़ा झटका, विधायक राजकुमार ने थामा जेडीयू का दामन - बेगूसराय के मटिहानी से एक मात्र विधायक राजकुमार सिंह

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. बेगूसराय के मटिहानी से एक मात्र विधायक राजकुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू का दामन थाम लिया है.

विधायक राजकुमार ने थामा जेडीयू का दामन
विधायक राजकुमार ने थामा जेडीयू का दामन
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 8:46 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा और विधान परिषद से आज लोजपा का पत्ता साफ हो गया. पार्टी के मात्र एक विधायक राजकुमार ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. विधानसभा अध्यक्ष से भी मंजूरी मिल गई है. यानी अब विधायक राजकुमार पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा. सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. अब विधानसभा में जेडीयू के कुल 45 विधायक हो गए.

बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की तमाम कोशिशों के बावजूद पार्टी की मात्र एक ही सीट पर जीत हुई थी. जिसमें राजकुमार सिंह बेगूसराय के मटिहानी से चुनाव जीते थे.

चुनाव के बाद कई दिनों तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि राजकुमार जेडीयू में शामिल होंगे. अभी हाल में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के चुनाव में जदयू के उम्मीदवार महेश्वर हजारी को राजकुमार ने वोट दिया था. कुछ दिन पहले ही राजकुमार सिंह को लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कारण बताओ नोटिस भेजा था. जिसे लेकर वह नाराज चल रहे थे.

सियासी गलियारों में चर्चा बहुत पहले थी कि राजकुमार सिंह जेडीयू का दामन थामेंगे इसलिए जेडीयू की नजर राजकुमार पर पहले से ही थी.

पढ़ें- प. बंगाल चुनाव : इशारों में ही पीएम मोदी ने लगाया 'मास्टर स्ट्रोक'

कहा तो यह भी जा रहा था कि बीजेपी के भूपेंद्र यादव से फरवरी महीने में राजकुमार सिंह ने मुलाकात की थी. उसी के बाद से चर्चा थी वह बीजेपी में जा सकते हैं लेकिन आरसीपी सिंह के जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद अब आखिरकार उन्होंने जेडीयू में जाने का फैसला किया. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में उन्होंने जेडीयू की सदस्यता ले ली.

पटना : बिहार विधानसभा और विधान परिषद से आज लोजपा का पत्ता साफ हो गया. पार्टी के मात्र एक विधायक राजकुमार ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. विधानसभा अध्यक्ष से भी मंजूरी मिल गई है. यानी अब विधायक राजकुमार पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा. सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. अब विधानसभा में जेडीयू के कुल 45 विधायक हो गए.

बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की तमाम कोशिशों के बावजूद पार्टी की मात्र एक ही सीट पर जीत हुई थी. जिसमें राजकुमार सिंह बेगूसराय के मटिहानी से चुनाव जीते थे.

चुनाव के बाद कई दिनों तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि राजकुमार जेडीयू में शामिल होंगे. अभी हाल में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के चुनाव में जदयू के उम्मीदवार महेश्वर हजारी को राजकुमार ने वोट दिया था. कुछ दिन पहले ही राजकुमार सिंह को लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कारण बताओ नोटिस भेजा था. जिसे लेकर वह नाराज चल रहे थे.

सियासी गलियारों में चर्चा बहुत पहले थी कि राजकुमार सिंह जेडीयू का दामन थामेंगे इसलिए जेडीयू की नजर राजकुमार पर पहले से ही थी.

पढ़ें- प. बंगाल चुनाव : इशारों में ही पीएम मोदी ने लगाया 'मास्टर स्ट्रोक'

कहा तो यह भी जा रहा था कि बीजेपी के भूपेंद्र यादव से फरवरी महीने में राजकुमार सिंह ने मुलाकात की थी. उसी के बाद से चर्चा थी वह बीजेपी में जा सकते हैं लेकिन आरसीपी सिंह के जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद अब आखिरकार उन्होंने जेडीयू में जाने का फैसला किया. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में उन्होंने जेडीयू की सदस्यता ले ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.