ETV Bharat / bharat

राजस्थान: शेर के कोरोना संक्रमित मिलने पर सरिस्का, रणथंभौर और मुकुंदरा में अलर्ट जारी - alert in all tiger reserves of rajasthan

राजस्थान के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक शेर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत राजस्थान के सरिस्का, रणथंभौर, मुकुंदरा सहित सभी क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है. इन इलाकों में ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि वो खुद भी बाहर ना निकलें और अपने मवेशियों को भी बाहर ना जाने दें.

टाइगर रिजर्व में अलर्ट
टाइगर रिजर्व में अलर्ट
author img

By

Published : May 14, 2021, 1:32 PM IST

अलवर: कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण अब इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी नजर आने लगा है. ऐसे में महामारी का खतरा कई गुना बढ़ गया है. देश में हैदराबाद जू के बाद अहमदाबाद और गुरुवार को ही जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक शेर में कोरोना का संक्रमण मिला है. हालांकि वन विभाग की तरफ से सैंपल दोबारा जांच के लिए बरेली भेजे जाएंगे लेकिन वन विभाग ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है.

वन विभाग का अलर्ट

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक बाघ के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सरिस्का, रणथंभौर, मुकुंदरा सहित सभी क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने व सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरिस्का बाघ परियोजना के अंदर बसे कोर एरिया के गांवों में जाकर वन विभाग व पुलिस प्रशासन की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला गया. गांव के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है कि कोई भी बिना वजह बाहर घूमता देखा गया तो 15 दिन के लिए क्वोरिटाइन किया जाएगा. साथ ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि वो अपने मवेशियों को भी बाहर ना आने दें. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा वन्य जीव को बचाना हमारी प्राथमिकता है.

वन विभाग का अलर्ट

इंसानों के साथ जानवरों पर भी नजर

अभ्यारण्यों के तहत आने वाले गांवों में प्रशासन की पैनी नजर है. ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि वो खुद भी घरों में रहें और अपने पशुओं को भी बाहर ना जाने दें. अलर्ट जारी होने के बाद सरिस्का क्षेत्र में वन कर्मी 24 घंटे गश्त कर रहे हैं. बाघ और दूसरे जानवरों के पानी पीने की जगह पर खास नजर रखी जा रही है. जानवरों को संक्रमण से बचाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को जंगल में बने पानी के गड्ढों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

सरिस्का टाइगर रिजर्व में अलर्ट
सरिस्का टाइगर रिजर्व में अलर्ट
रिजर्व एरिया पर प्रशासन की नजर
रिजर्व एरिया पर प्रशासन की नजर

सरिस्का के सीसीएफ आर एन मीणा ने कहा कि मुख्यालय से मिल रहे निर्देश के अलावा भी बाघ व अन्य वन्य जीवो पर नजर रखी जा रही है. एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा हैै. उनको घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. रिजर्व क्षेत्र और उसके आस-पास बसे गांवों में सरिस्का की टीमें लगातार 24 घंटे गश्त कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में संक्रमण कम हुआ या टेस्टिंग, आंकड़ों ने खोली सरकार की पोल

अलवर: कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण अब इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी नजर आने लगा है. ऐसे में महामारी का खतरा कई गुना बढ़ गया है. देश में हैदराबाद जू के बाद अहमदाबाद और गुरुवार को ही जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक शेर में कोरोना का संक्रमण मिला है. हालांकि वन विभाग की तरफ से सैंपल दोबारा जांच के लिए बरेली भेजे जाएंगे लेकिन वन विभाग ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है.

वन विभाग का अलर्ट

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक बाघ के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सरिस्का, रणथंभौर, मुकुंदरा सहित सभी क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने व सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरिस्का बाघ परियोजना के अंदर बसे कोर एरिया के गांवों में जाकर वन विभाग व पुलिस प्रशासन की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला गया. गांव के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है कि कोई भी बिना वजह बाहर घूमता देखा गया तो 15 दिन के लिए क्वोरिटाइन किया जाएगा. साथ ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि वो अपने मवेशियों को भी बाहर ना आने दें. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा वन्य जीव को बचाना हमारी प्राथमिकता है.

वन विभाग का अलर्ट

इंसानों के साथ जानवरों पर भी नजर

अभ्यारण्यों के तहत आने वाले गांवों में प्रशासन की पैनी नजर है. ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि वो खुद भी घरों में रहें और अपने पशुओं को भी बाहर ना जाने दें. अलर्ट जारी होने के बाद सरिस्का क्षेत्र में वन कर्मी 24 घंटे गश्त कर रहे हैं. बाघ और दूसरे जानवरों के पानी पीने की जगह पर खास नजर रखी जा रही है. जानवरों को संक्रमण से बचाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को जंगल में बने पानी के गड्ढों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

सरिस्का टाइगर रिजर्व में अलर्ट
सरिस्का टाइगर रिजर्व में अलर्ट
रिजर्व एरिया पर प्रशासन की नजर
रिजर्व एरिया पर प्रशासन की नजर

सरिस्का के सीसीएफ आर एन मीणा ने कहा कि मुख्यालय से मिल रहे निर्देश के अलावा भी बाघ व अन्य वन्य जीवो पर नजर रखी जा रही है. एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा हैै. उनको घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. रिजर्व क्षेत्र और उसके आस-पास बसे गांवों में सरिस्का की टीमें लगातार 24 घंटे गश्त कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में संक्रमण कम हुआ या टेस्टिंग, आंकड़ों ने खोली सरकार की पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.