ETV Bharat / bharat

Lightning Strikes In Bihar : बिहार में बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत, सासाराम में 5 की गई जान.. कई झुलसे - बिहार न्यूज

बिहार में एक बार फिर आसमानी कहर बरपा है. जहां वज्रपात से पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आसमानी कहर
आसमानी कहर
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 8:42 PM IST

पटनाः बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 24 लोगों की मौत हो गई है. इसमें सासाराम में 5 और अरवल में 4 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने केवल 09 लोगों के मौत की ही पुष्टि की है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है. इस बीच, मौसम विभाग ने आज बिहार के 26 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढे़ंः Lightning In Bihar : बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 32 की मौत.. जानें कैसा रहेगा अगला 4 दिन

वज्रपात से 24 लोगों की मौतः इस प्राकृतिक आफत से प्रभावित हुए जिलों में पटना, रोहतास, अरवल, मुजफ्फरपुर, नालंदा, औरंगाबाद और वैशाली शामिल हैं. जिनमें रोहतास में 5, अरवल में 4, छपरा में 3, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में 2, कैमूर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, वैशाली नालंदा, अररिया, किशनगंज, बांका और सिवान में 1-1 मौतें हुईं है. मुख्यमंत्री नीतीश इन लोगों की मौत पर गहरी संवेदना जाहर करते हुए लोगों से अपील की है कि वे बेवजह बारिश के समय बाहर ना निकलें.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारीः वहीं, मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया समेत अन्य जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

विभाग ने दी लोगों को ये चेतावनी: मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी बारिश के दौरान पेड़ के नीचे शरण न ले. पेड़ के नीचे आकाशीय बिजली गिरने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. जब तक मौसम खराब रहता है खुले में जाने से बचें. पक्के मकान की शरण में रहें. आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें. ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं.

पटनाः बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 24 लोगों की मौत हो गई है. इसमें सासाराम में 5 और अरवल में 4 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने केवल 09 लोगों के मौत की ही पुष्टि की है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है. इस बीच, मौसम विभाग ने आज बिहार के 26 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढे़ंः Lightning In Bihar : बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 32 की मौत.. जानें कैसा रहेगा अगला 4 दिन

वज्रपात से 24 लोगों की मौतः इस प्राकृतिक आफत से प्रभावित हुए जिलों में पटना, रोहतास, अरवल, मुजफ्फरपुर, नालंदा, औरंगाबाद और वैशाली शामिल हैं. जिनमें रोहतास में 5, अरवल में 4, छपरा में 3, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में 2, कैमूर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, वैशाली नालंदा, अररिया, किशनगंज, बांका और सिवान में 1-1 मौतें हुईं है. मुख्यमंत्री नीतीश इन लोगों की मौत पर गहरी संवेदना जाहर करते हुए लोगों से अपील की है कि वे बेवजह बारिश के समय बाहर ना निकलें.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारीः वहीं, मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया समेत अन्य जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

विभाग ने दी लोगों को ये चेतावनी: मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी बारिश के दौरान पेड़ के नीचे शरण न ले. पेड़ के नीचे आकाशीय बिजली गिरने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. जब तक मौसम खराब रहता है खुले में जाने से बचें. पक्के मकान की शरण में रहें. आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें. ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं.

Last Updated : Jul 15, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.