श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में दो अभियानों में हथियारों के साथ तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. उनके पास से पिस्तौल, मैगजीन और ग्रेनेड बरामद किया गया है.
सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया था, जहां वाहन चेक प्वाइंट स्थापित किए गए थे और तीन आतंकवादियों को पकड़ा गया था. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इन तीनों उग्रवादियों को कुपवाड़ा जिले के हादीपुरा, वाथूर और एलोसा से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि उनके पास से तीन पिस्तौल, दो मैगजीन और ग्रेनेड बरामद किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कानून की संबंधित धारा के तहत मामले दर्ज किए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 26 असम राइफल्स, जेकेपी और सीआरपीएफ के एक संयुक्त अभियान में यह सफलता प्राप्त की है.
इससे पहले सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार था. सुरक्षाबलों ने उसके पास से दो पिस्टल भी बरामद की हैं. पकड़े गये आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये हैं. पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है. सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक पुल से लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. सोपोर में गिरफ्तार किए गए हाइब्रिड आतंकवादी को पकड़ने के लिए सोपोर पुलिस 32 आरआर और 92 सीआरपीएफ ने हादीपोरा रफियाबाद में एक रोडब्लॉक स्थापित करने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया था.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: आतंकियों को पनाह देने वाले पांच घरों को किया गया 'अटैच'