ETV Bharat / bharat

Lesbian wedding: 2 लड़कियों में हुआ प्यार और भाग कर रचा लिया ब्याह... - lesbian wedding in churu

राजस्थान के चूरू स्थित रतनगढ़ जैसे कस्बे के लिए lesbian wedding अप्रत्याशित घटना है. दो लड़कियां जो रिश्तेदारी की डोर से बंधी थीं ने शादी कर (2 Girls In Churu fall in Love and Get Married) ली. परिजनों ने खूब मनाया, डराया, धमकाया लेकिन प्यार के इन परिंदों ने किसी की नहीं मानी. आखिरकार पुलिस ने भी इनकी मोहब्बत पर पाबंदी से इनकार कर दिया.

लेस्बियन कपल
Churu Girl
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 7:00 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). इस छोटे से कस्बे के एक परिवार की बेटी ने दुनिया जहान की रिवायतों को दरकिनार कर अपनी हमसफर चुन (2 Girls In Churu fall in Love and Get Married) ली. हरियाणा की प्रेमिका से घरवालों की रजामंदी के खिलाफ भागकर शादी रचा ली. दोनों पहले दोस्त थीं फिर एक दूसरे को दिल दे बैठीं.

Churu Girl Weds Haryana Girl

रिश्तेदार हैं दोनों : दोनों की मुलाकात एक साल पहले ही हुई. चूरू की लड़की का दिल अपनी भाभी की बहन पर आया जो हरियाणा के जींद में रहती है. दोनों ने कुछ ही अरसे में एक दूसरे को दिल दे दिया. घरवालों को भनक लगी तो तमाम तरह के पहरे लगाए गए. लेकिन एक दूसरे के प्यार में डूबे इस लेस्बियन कपल ने किसी की नहीं मानी. परिवार वालों की उम्मीदों को ठेंगा दिखाकर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और शादी भी रचा (Churu Girl Weds Haryana Girl) ली.

पढ़ें- खास बातचीत : जानिए जेंडर चेंज करवाने की 'ख्वाहिश' की पूरी कहानी

मुलाकात हुई, फरार हुई फिर शादी हुई : हरियाणा की 22 साल की युवती एक साल पहले रतनगढ़ अपनी बहन के ससुराल आई थी. यहां उसकी दोस्ती 18 साल की बहन की ननद से हो गई. दोनों में मुलाकातों का दौर चला और नजदीकियां इतनी बढ़ी कि दोनों ने एक दूजे को दिल दे दिया. रतनगढ़ की 18 वर्षीय युवती 12 नवंबर 2021 की रात को अपने घर से निकल हरियाणा के आदमपुर मंडी निवासी 22 वर्षीय युवती से मिली. दोनों ने वहां से फतेहाबाद में जाकर शादी (Churu Girl Weds Haryana Girl) भी कर ली.

इसके बाद ये कपल करीब दो महिने जींद में रहा. इस बीच रतनगढ़ के पंडितपुर निवासी युवती के पिता ने थाने में बेटी के लापता होने की गुमशुदगी 14 नवंबर को दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जवान युवती के गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया.

पढ़ें- commitment ring ceremony : हमसफर बनीं दो महिला डॉक्टर, गोवा में होगी शादी

पुलिस भी नहीं रोक पाई : दोनों को जब 12 जनवरी 2022 को बरामद किया गया. तो उनके प्यार के चर्चे आम (Lesbians Marriage In Ratangarh Of Churu) हो गए. दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं. रतनगढ़ निवासी 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वह स्वतंत्र जीवन जीना चाहती है, वहीं हरियाणा निवासी 22 वर्षीय युवती ने कहा कि वह और उसकी प्रेमिका एक-दूसरे को प्यार करती है साथ में रहना चाहती हैं. परिवार के साथ-साथ पुलिस और अधिकारियों ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन दोनों नहीं मानीं और फिर पुलिस ने उन्हें स्वतंत्र जीवन के लिए थाने से भेज दिया.

रतनगढ़ (चूरू). इस छोटे से कस्बे के एक परिवार की बेटी ने दुनिया जहान की रिवायतों को दरकिनार कर अपनी हमसफर चुन (2 Girls In Churu fall in Love and Get Married) ली. हरियाणा की प्रेमिका से घरवालों की रजामंदी के खिलाफ भागकर शादी रचा ली. दोनों पहले दोस्त थीं फिर एक दूसरे को दिल दे बैठीं.

Churu Girl Weds Haryana Girl

रिश्तेदार हैं दोनों : दोनों की मुलाकात एक साल पहले ही हुई. चूरू की लड़की का दिल अपनी भाभी की बहन पर आया जो हरियाणा के जींद में रहती है. दोनों ने कुछ ही अरसे में एक दूसरे को दिल दे दिया. घरवालों को भनक लगी तो तमाम तरह के पहरे लगाए गए. लेकिन एक दूसरे के प्यार में डूबे इस लेस्बियन कपल ने किसी की नहीं मानी. परिवार वालों की उम्मीदों को ठेंगा दिखाकर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और शादी भी रचा (Churu Girl Weds Haryana Girl) ली.

पढ़ें- खास बातचीत : जानिए जेंडर चेंज करवाने की 'ख्वाहिश' की पूरी कहानी

मुलाकात हुई, फरार हुई फिर शादी हुई : हरियाणा की 22 साल की युवती एक साल पहले रतनगढ़ अपनी बहन के ससुराल आई थी. यहां उसकी दोस्ती 18 साल की बहन की ननद से हो गई. दोनों में मुलाकातों का दौर चला और नजदीकियां इतनी बढ़ी कि दोनों ने एक दूजे को दिल दे दिया. रतनगढ़ की 18 वर्षीय युवती 12 नवंबर 2021 की रात को अपने घर से निकल हरियाणा के आदमपुर मंडी निवासी 22 वर्षीय युवती से मिली. दोनों ने वहां से फतेहाबाद में जाकर शादी (Churu Girl Weds Haryana Girl) भी कर ली.

इसके बाद ये कपल करीब दो महिने जींद में रहा. इस बीच रतनगढ़ के पंडितपुर निवासी युवती के पिता ने थाने में बेटी के लापता होने की गुमशुदगी 14 नवंबर को दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जवान युवती के गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया.

पढ़ें- commitment ring ceremony : हमसफर बनीं दो महिला डॉक्टर, गोवा में होगी शादी

पुलिस भी नहीं रोक पाई : दोनों को जब 12 जनवरी 2022 को बरामद किया गया. तो उनके प्यार के चर्चे आम (Lesbians Marriage In Ratangarh Of Churu) हो गए. दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं. रतनगढ़ निवासी 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वह स्वतंत्र जीवन जीना चाहती है, वहीं हरियाणा निवासी 22 वर्षीय युवती ने कहा कि वह और उसकी प्रेमिका एक-दूसरे को प्यार करती है साथ में रहना चाहती हैं. परिवार के साथ-साथ पुलिस और अधिकारियों ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन दोनों नहीं मानीं और फिर पुलिस ने उन्हें स्वतंत्र जीवन के लिए थाने से भेज दिया.

Last Updated : Jan 13, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.