नई दिल्ली : दिल्ली हो या मुंबई, देश के हर छोटे-बड़े इलाकों में नीबू महंगा हो गया है. पेट्रोल की कीमत तो पहले से ही महंगाई में आग लगा रही है. ऐसे में खरीदार भी बाजार से दूर हो रहे हैं. ऐसे में कई दुकानदार फ्री नींबू और पेट्रोल का ऑफर दे रहे हैं. वाराणसी के लहुराबीर पर मोबाइल एक्सेसरीज बेचने वाले दुकानदार ने भी 50 रुपये का सामान खरीदने पर मुफ्त में दो नींबू देने का पोस्टर लगाया है. इसके अलावा 10 हजार रुपये की खरीदारी करने पर एक लीटर पेट्रोल देने का ऑफर दिया है. वाराणसी के इस दुकानदार का ऑफर सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर भी हो रहा है.
मोबाइल फोन और एक्सेसरीज बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि बाजार से रौनक गायब हो गई है. बिक्री बढ़ाने के लिए उन्होंने नींबू और पेट्रोल का ऑफर देने का फैसला किया. दुकानदार का कहना है कि जब तक नींबू के दाम कम नहीं होते, वह ऑफर को जारी रखेंगे. इस ऑफर पर काफी अच्छे ढंग से रिस्पॉन्स मिल रहा है. बहुत से लोग तो इस ऑफर को देखने के बाद इस दुकान पर आ रहे हैं. कस्टरमर को भी यह ऑफर काफी पसंद आ रहा है.
बता दें नींबू का उत्पादन करने वाले राज्य कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में भी नींबू सीजन के अन्य फलों से महंगा बिक रहा है. इन तीनों ही राज्यों से नॉर्थ इंडिया में भेजा गया नींबू थोक मार्केट में 160 से 180 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है. खुले बाजार में इसकी कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. एक नींबू 10 रुपये में बिक रहा है.इस बीच उत्तर प्रदेश के कई शहरों से नींबू की चोरी की भी खबरें आईं. कानपुर में एक बाग से 15 हजार नींबू की चोरी हुई. शाहजहांपुर के एक दुकान से चोरों ने 60 किलो नींबू गायब कर दिया था. महंगे नींबू की डिमांड को देखते हुए कई दुकानदार सामान के साथ फ्री नींबू का ऑफर दे रहे हैं.
पढ़ें : जानिए किस कारण बढ़ रहे नींबू के दाम, यहां खरीद सकते हैं सस्ता