खेजुरी/दीघा (प.बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा कर भगवान राम का नाम खराब कर रही है.
-
Did you forget the incidents in Nandigram, Khejuri, Kolaghat, Tamluk? CPI(M) makes tall claims, today BJP has chosen this path after learning from CPI(M): West Bengal CM Mamata Banerjee in Digha pic.twitter.com/kLV2t970Gu
— ANI (@ANI) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Did you forget the incidents in Nandigram, Khejuri, Kolaghat, Tamluk? CPI(M) makes tall claims, today BJP has chosen this path after learning from CPI(M): West Bengal CM Mamata Banerjee in Digha pic.twitter.com/kLV2t970Gu
— ANI (@ANI) April 4, 2023Did you forget the incidents in Nandigram, Khejuri, Kolaghat, Tamluk? CPI(M) makes tall claims, today BJP has chosen this path after learning from CPI(M): West Bengal CM Mamata Banerjee in Digha pic.twitter.com/kLV2t970Gu
— ANI (@ANI) April 4, 2023
ममता ने कहा कि 'पिछले कुछ दिनों में रामनवमी के जुलूसों के दौरान हुगली और हावड़ा जिलों में झड़पों की सूचना मिली थी. हुगली और हावड़ा में हिंसा के पीछे भाजपा है. बंगाल में हिंसा फैलाने के लिए वे दूसरे राज्यों से किराए के 'गुंडे' लाए थे, जो हमारी संस्कृति में नहीं है. वे एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करके हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं. लेकिन दंगाइयों का कोई धर्म नहीं होता, वे सिर्फ राजनीतिक गुंडे होते हैं. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने कहा कि अगर पार्टी बिहार में सत्ता में आई तो दंगाइयों को उल्टा लटका देगी. बंगाल में परेशानी? दान घर से शुरू होता है.'
शाह ने हाल ही में बिहार के नवादा जिले में एक सार्वजनिक रैली के दौरान यह टिप्पणी की थी, जहां रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक झड़पें भी हुई हैं. माकपा पर निशाना साधते हुए ममता ने आरोप लगाया कि 'बाम' (वाम) और 'राम' (भाजपा) ने टीएमसी के खिलाफ हाथ मिला लिया है.
वहीं, ममता ने खेजुरी में कहा कि कहा कि ये(BJP) लोग रामनवमी की शोभायात्रा में राम का नाम बदनाम करने के लिए हावड़ा में बुलडोजर लेकर गए, ट्रैक्टर और बंदूक लेकर गए, इनके पास पुलिस की इजाज़त नहीं थी. ज़बरदस्ती इन्होंने फल-सब्जी की दुकानें जला दी, लोगों के घर जला दिए. हावड़ा में शांति हुई तो दूसरे दिन ये (BJP) लोग रिषड़ा चले गए. ये लोग धर्म के नाम पर धर्म को बदनाम कर रहे हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि 'मुझे हर वक़्त अलर्ट रहना होता कि भाजपा कब कहां जाकर दंगा कर दे. ये लोग समझते नहीं हैं बंगाल के लोग दंगा पसंद नहीं करते. दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है. भाजपा से नहीं हो पाता तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लेकर आते हैं. रामनवमी में जिस युवक की तस्वीर हथियार लेकर देखी गई थी, ऐसा ही सीपीएम करती थी. क्या आप सीपीएम का अत्याचार भूल गए हैं?'
(PTI)