ETV Bharat / bharat

Leena Nagvanshi suicide CASE: 22 साल की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने दी जान - influencer leena nagwanshi dies by suicide

रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक की बेटी लीना नागवंशी Leena Nagvanshi suicide CASE IN RAIGARH ने अज्ञात कारण से अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. लीना इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहती थी और उसके 10 हजार से ज्याद फालोअर हैं. क्रिसमस पर लीना का एक वीडियो चर्चा का विषय रहा. लीना की मौत से फालोअर दुखी हैं. उसकी मौत की पीछे के कारणों का पुलिस पता लगा रही है. influencer leena nagwanshi dies by suicide

Leena Nagvanshi suicide CASE
लीना नागवंशी सुसाइड
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 1:25 PM IST

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने दी जान

रायगढ़: लीना नागवंशी Leena Nagvanshi suicide CASE बीकॉम सेकंड ईयर प्राइवेट की छात्रा थी. उसने पढ़ाई के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. लीना पढ़ाई करने के लिए छत पर गई हुई थी. लीना की मां लगभग 12 बजे बाजार गई थी. वह लगभग आधे घंटे बाद आई. नीचे कमरे में लीना को न देख कर, उन्हें लगा कि बेटी छत पर धूप सेक रही है. मां ने नीचे से ही लीना को काफी आवाज देकर बुलाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. ऐसे में परिजन जब ऊपर गए तो छत के दरवाजे को बाहर से बंद पाया. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. किसी तरह से दरवाजा खोलकर मां छत पर पहुंची तो वहां का मंजर देखकर उनकी रूह कांप उठी.

छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी लीना नागवंशी: दरअसल छत के एसबेस्टस सीट के पाइप में बंधे चुनरी के फंदे पर लीना संदिग्ध परिस्थिति में लटकी मिली. लीना मां की चीख सुनकर उसके पिता एचआर नागवंशी छत पर गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने घटना की सूचना चक्रधर नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने लीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें: Instagram पर फेक आईडी बना की लड़कियों से दोस्ती, एडिट न्यूड फोटो शेयर करने वाला निकला नाबालिग

कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं: बताया जाता है कि लीना का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, इसलिए पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है ताकि कॉल डिटेल्स को खंगाला जा सके. लीना नागवंशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. इंस्टाग्राम पर उसके हजारों फॉलोअर्स थे. हमेशा ही सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड किया करती थी. खुले मिजाज की लीना नागवंशी ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

चक्रधर नगर थाने का सब इंस्पेक्टर दिनेश बोहिदार के मुताबिक '' सोमवार दोपहर एक बजे सूचना मिली कि केलो विहार कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सुसाइड कर लिया है. घरवालों ने जिंदा समझकर फंदे से नीचे उतारा लेकिन उनका देहांत हो गया था. कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है."

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने दी जान

रायगढ़: लीना नागवंशी Leena Nagvanshi suicide CASE बीकॉम सेकंड ईयर प्राइवेट की छात्रा थी. उसने पढ़ाई के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. लीना पढ़ाई करने के लिए छत पर गई हुई थी. लीना की मां लगभग 12 बजे बाजार गई थी. वह लगभग आधे घंटे बाद आई. नीचे कमरे में लीना को न देख कर, उन्हें लगा कि बेटी छत पर धूप सेक रही है. मां ने नीचे से ही लीना को काफी आवाज देकर बुलाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. ऐसे में परिजन जब ऊपर गए तो छत के दरवाजे को बाहर से बंद पाया. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. किसी तरह से दरवाजा खोलकर मां छत पर पहुंची तो वहां का मंजर देखकर उनकी रूह कांप उठी.

छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी लीना नागवंशी: दरअसल छत के एसबेस्टस सीट के पाइप में बंधे चुनरी के फंदे पर लीना संदिग्ध परिस्थिति में लटकी मिली. लीना मां की चीख सुनकर उसके पिता एचआर नागवंशी छत पर गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने घटना की सूचना चक्रधर नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने लीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें: Instagram पर फेक आईडी बना की लड़कियों से दोस्ती, एडिट न्यूड फोटो शेयर करने वाला निकला नाबालिग

कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं: बताया जाता है कि लीना का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, इसलिए पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है ताकि कॉल डिटेल्स को खंगाला जा सके. लीना नागवंशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. इंस्टाग्राम पर उसके हजारों फॉलोअर्स थे. हमेशा ही सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड किया करती थी. खुले मिजाज की लीना नागवंशी ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

चक्रधर नगर थाने का सब इंस्पेक्टर दिनेश बोहिदार के मुताबिक '' सोमवार दोपहर एक बजे सूचना मिली कि केलो विहार कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सुसाइड कर लिया है. घरवालों ने जिंदा समझकर फंदे से नीचे उतारा लेकिन उनका देहांत हो गया था. कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है."

Last Updated : Dec 28, 2022, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.