नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ में दो पक्षों के बीच हिंसक घटना के बाद यहां कई राजनीतिक दल लगातार पहुंच रहे हैं. गुरुवार को बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में विधायकों की एक टीम बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में पहुंची. (Vijay Kumar Sinha on Nalanda tour). बीजेपी की टीम को इससे आगे जाने की इजाजत नहीं थी. गौरतलब है कि टीम में वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी, कटोरिया की विधायक निकी हेम्ब्रम, लालगंज विधायक संजय सिन्हा, बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा और दरभंगा के विधायक संजय सरावगी शामिल थे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Violence: AIMIM को बिहारशरीफ जाने से रोका.. बीच रास्ते से प्रशासन ने लौटाया
शहर में प्रवेश करने से रोका: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार शरीफ शहर में प्रवेश करने से उन्हें रोका जा रहा था. उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा कहा गया कि बिहार शरीफ में धारा 144 लागू है. नेता प्रतिपक्ष ने जब यह बताया कि वे सर्किट हाउस में डीएम और एसपी से बात कर हालात का जायजा लेंगे तब, शहर में प्रवेश करने दिया गया. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2 दिनों से शहर में सद्भावना मार्च में मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक शामिल हो रहे हैं. भीड़ को इकट्ठा किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष के साथ आ रहे विधायक को शहर में प्रवेश करने पर रोका जा रहा है.
प्रशासन की लापरवाही: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस में पहले से तैयारी करने की जरूरत होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक पक्ष पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब सरकार ने कुछ गलत नहीं किया है तो उसे जांच कराने से नहीं डरना चाहिए. उन्होंने न्यायिक जांच कराने की मांग की है.
मृत युवक को दिया शहीद का दर्जा : रामनवमी के जुलूस में हिंसा के दौरान झड़प में मारे गए नाबालिग गुलशन कुमार को बीजेपी ने शहीद का दर्जा दिया. मृतक के परिजनों को सर्किट हाउस में बुलाकर हर सरकारी मदद का भरोसा दिया. विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि शासन और प्रशासन दबाव में काम कर रही है. स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.
वोट बैंक की राजनीति: एक सवाल के जवाब में विजय सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलनेवाला पार्टी है. ये मां भारती के संतान जो भी इस धरती पर जन्म लिया है सबका सम्मान सबके विकास की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ना जाति देखकर योजना चलाती है और ना वोट बैंक की राजनीति करती है.
"2 दिनों से शहर में सद्भावना मार्च में मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक शामिल हो रहे हैं. भीड़ को इकट्ठा किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष के साथ आ रहे विधायक को शहर में प्रवेश करने पर रोका जा रहा है"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा