ETV Bharat / bharat

एलडीएफ-यूडीएफ केरल में मैत्री मैच खेल रही हैं : राजनाथ

6 अप्रैल को केरल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजनाथ ने यहां एलडीएफ और यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और वाम दल पश्चिम बंगाल से 2,000 किलोमीटर दूर केरल में एक-दूसरे के खिलाफ जी जान से लड़ रहे हैं, लेकिन वे आपस में सहयोगी हैं. उन्होंने कहा कि दोनों केरल में मैत्री मैच खेल रहे हैं.

केरल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
केरल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:29 PM IST

तिरुवनंतपुरम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ और विपक्षी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि वे केरल में मैत्री मैच खेल रहे हैं.

केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजनाथ ने यहां पत्रकारों से कहा कि हालांकि कांग्रेस और वाम दल पश्चिम बंगाल से 2,000 किलोमीटर दूर केरल में एक-दूसरे के खिलाफ जी जान से लड़ रहे हैं, लेकिन वे आपस में सहयोगी हैं.

उन्होंने कहा कि यूडीएफ या एलडीएफ की जीत अंत में केरल के लोगों की हार ही होती है.

राजनाथ ने कहा कि एलडीएफ-यूडीएफ का वक्त खत्म हो चुका है. दोनों राजनीतिक गठबंधन केरल के लोगों की नई आकांक्षाओं को नहीं समझते हैं. लोग बदलाव चाहते हैं.

पढ़ेंः शैलेन्द्र जोशी की पुस्तक जन-जागरण का काम करेगी- राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि ये दोनों मोर्चे लोगों से झूठे वादे कर रहे हैं.

  • Kerala believes that it needs a new political alternative, & BJP can provide it. LDF should come out with an 'Action Taken Report' on their promises rather than giving false hopes: Defence Minister Rajnath Singh in Thiruvananthapuram pic.twitter.com/eNXWwRHEkZ

    — ANI (@ANI) March 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता ने कहा कि एलडीएफ को लोगों को झूठी उम्मीदें देने की बजाय अपने वादे पूरे करने के लिए किए काम पर रिपोर्ट देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों मोर्चों की तुष्टीकरण की नीतियां केरल को विकास के रास्ते से दूर ले गईं.

तिरुवनंतपुरम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ और विपक्षी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि वे केरल में मैत्री मैच खेल रहे हैं.

केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजनाथ ने यहां पत्रकारों से कहा कि हालांकि कांग्रेस और वाम दल पश्चिम बंगाल से 2,000 किलोमीटर दूर केरल में एक-दूसरे के खिलाफ जी जान से लड़ रहे हैं, लेकिन वे आपस में सहयोगी हैं.

उन्होंने कहा कि यूडीएफ या एलडीएफ की जीत अंत में केरल के लोगों की हार ही होती है.

राजनाथ ने कहा कि एलडीएफ-यूडीएफ का वक्त खत्म हो चुका है. दोनों राजनीतिक गठबंधन केरल के लोगों की नई आकांक्षाओं को नहीं समझते हैं. लोग बदलाव चाहते हैं.

पढ़ेंः शैलेन्द्र जोशी की पुस्तक जन-जागरण का काम करेगी- राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि ये दोनों मोर्चे लोगों से झूठे वादे कर रहे हैं.

  • Kerala believes that it needs a new political alternative, & BJP can provide it. LDF should come out with an 'Action Taken Report' on their promises rather than giving false hopes: Defence Minister Rajnath Singh in Thiruvananthapuram pic.twitter.com/eNXWwRHEkZ

    — ANI (@ANI) March 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता ने कहा कि एलडीएफ को लोगों को झूठी उम्मीदें देने की बजाय अपने वादे पूरे करने के लिए किए काम पर रिपोर्ट देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों मोर्चों की तुष्टीकरण की नीतियां केरल को विकास के रास्ते से दूर ले गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.