ETV Bharat / bharat

लैंडस्लाइड से चारधाम यात्रा पर लगा ब्रेक, बदरीनाथ और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद - उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड

Badrinath and Gangotri National Highway closed उत्तराखंड में बारिश और लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. चमोली जिले में लैंडस्लाइड के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. उधर उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भूस्खलन हुआ है. इस कारण यहां भी वाहनों का आवागमन बाधित है.

Badrinath and Gangotri National Highway
चारधाम यात्रा समाचार
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 11:33 AM IST

उत्तराखंड: प्रदेश में आफत की बारिश जारी है. बारिश से कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की सबसे ज्यादा मार राष्ट्रीय राजमार्ग और राजमार्गों के साथ स्थानीय इलाकों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर पड़ रही है. आज सुबह चमोली जिले में लैंडस्लाइड हुआ है. चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और छिनका में भूस्खलन हुआ. इसके बदरीनाथ की ओर जाने और वापस आने का मार्ग बंद पड़ा है.

  • Uttarakhand | Badrinath National Highway is blocked at Nandaprayag and Chhinka due to falling of debris: Chamoli Police pic.twitter.com/05OoXoDWlW

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड: चारधाम यात्रा के महत्वपूर्ण स्थल गंगोत्री जाने वाले यात्री भी परेशान हैं. उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लैंडस्लाइड के कारण आए मलबे के कारण बाधित है. उत्तरकाशी में भटवाड़ी से करीब 500 मीटर आगे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से मलबा आया है. इस कारण सुबह से ये गंगोत्री आने जाने वाला यातायात बाधित है. बड़ी संख्या में गंगोत्री धाम के दर्शन करके लौटने और दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालु रास्ते में फंसे हैं.

  • Uttarakhand | According to information received from District Administration Uttarkashi, Gangotri National Highway, 500 m ahead of Bhatwadi is closed for traffic since today morning due to falling debris. As a result, the devotees of Gangotri Dham Yatra are stranded on the route. pic.twitter.com/P6qFBLv3yB

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस साल बार-बार बाधित हो रही चारधाम यात्रा: इस साल मानसून की बारिश ने चारधाम यात्रा पर बहुत ज्यादा प्रभाव डाला है. 22 अप्रैल को शुरू हुई चारधाम यात्रा के लिए बारिश खलनायक की तरह रही है. मानसून से पहले चारों धामों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी. लेकिन जब से मानसून की बारिश ने यात्रा मार्गों को आए दिन बाधित करना शुरू किया, चारधाम यात्रा का रंग भी फीका होने लगा. मानसून से पहले अकेले केदारनाथ धाम में रोजाना 15 से 20 हजार तक श्रद्धालु पहुंच रहे थे. प्रशासन को तीर्थ यात्रियों से अनुरोध करना पड़ रहा था कि इतनी अधिक संख्या में ना आएं. लेकिन अब मानसून सीजन में रोजाना औसतन 4 हजार श्रद्धालु ही चारों धामों में मिलाकर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऑल वेदर रोड के दावे नहीं हो पा रहे साकार, मंत्री महाराज बोले- प्रकृति से नहीं लड़ सकते!

उत्तराखंड: प्रदेश में आफत की बारिश जारी है. बारिश से कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की सबसे ज्यादा मार राष्ट्रीय राजमार्ग और राजमार्गों के साथ स्थानीय इलाकों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर पड़ रही है. आज सुबह चमोली जिले में लैंडस्लाइड हुआ है. चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और छिनका में भूस्खलन हुआ. इसके बदरीनाथ की ओर जाने और वापस आने का मार्ग बंद पड़ा है.

  • Uttarakhand | Badrinath National Highway is blocked at Nandaprayag and Chhinka due to falling of debris: Chamoli Police pic.twitter.com/05OoXoDWlW

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड: चारधाम यात्रा के महत्वपूर्ण स्थल गंगोत्री जाने वाले यात्री भी परेशान हैं. उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लैंडस्लाइड के कारण आए मलबे के कारण बाधित है. उत्तरकाशी में भटवाड़ी से करीब 500 मीटर आगे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से मलबा आया है. इस कारण सुबह से ये गंगोत्री आने जाने वाला यातायात बाधित है. बड़ी संख्या में गंगोत्री धाम के दर्शन करके लौटने और दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालु रास्ते में फंसे हैं.

  • Uttarakhand | According to information received from District Administration Uttarkashi, Gangotri National Highway, 500 m ahead of Bhatwadi is closed for traffic since today morning due to falling debris. As a result, the devotees of Gangotri Dham Yatra are stranded on the route. pic.twitter.com/P6qFBLv3yB

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस साल बार-बार बाधित हो रही चारधाम यात्रा: इस साल मानसून की बारिश ने चारधाम यात्रा पर बहुत ज्यादा प्रभाव डाला है. 22 अप्रैल को शुरू हुई चारधाम यात्रा के लिए बारिश खलनायक की तरह रही है. मानसून से पहले चारों धामों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी. लेकिन जब से मानसून की बारिश ने यात्रा मार्गों को आए दिन बाधित करना शुरू किया, चारधाम यात्रा का रंग भी फीका होने लगा. मानसून से पहले अकेले केदारनाथ धाम में रोजाना 15 से 20 हजार तक श्रद्धालु पहुंच रहे थे. प्रशासन को तीर्थ यात्रियों से अनुरोध करना पड़ रहा था कि इतनी अधिक संख्या में ना आएं. लेकिन अब मानसून सीजन में रोजाना औसतन 4 हजार श्रद्धालु ही चारों धामों में मिलाकर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऑल वेदर रोड के दावे नहीं हो पा रहे साकार, मंत्री महाराज बोले- प्रकृति से नहीं लड़ सकते!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.