ETV Bharat / bharat

यूपी के इस जिले में अभी भी दर्ज है पाकिस्तान में रहने वाले लोगों के नाम जमीन - 1947 में भारत विभाजन

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पाकिस्तान में रहने वाले लोगों के नाम जमीन अभी भी दर्ज है. यह जमीन उन लोगों की है, जो 1947 में भारत विभाजन के समय पाकिस्तान चले गए थे. स्थानीय प्रशासन अब इस जमीन को राज्य सरकार के अधीन करने में जुट गया है.

land
land
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:49 PM IST

लखनऊ : एटा जिले में 1947 में भारत विभाजन के समय पाकिस्तान गए लोगों के नाम अभी भी जमीन दर्ज है. अलीगंज तहसील के नदराला गांव में खतौनी के सत्यापन के दौरान यह जानकारी अधिकारियों को हुई. इसके बाद प्रशासन छानबीन कर जमीन को राज्य सरकार के अधीन करने की कवायद में जुट गया है.

बता दें आजादी के बाद 1947 में भारत विभाजन के समय मुस्लिम समुदाय के लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे. पाकिस्तान चले जाने के बाद भी उन लोगों के नाम अभी तक खतौनी में गाटा संख्या के आधार पर दर्ज हैं. अलीगंज तहसील में खतौनी सत्यापन के दौरान यह जानकारी अधिकारियों को हुई. इसके बाद एसडीएम अलीगंज के नेतृत्व में तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की.

जमीन को राज्य सरकार के अधीन करने में जुटा प्रशासन.

जांच में पता चला कि गाटा संख्या-263 में 1.07 एकड़ जमीन अजीज खां पुत्र सुल्तान खां पुत्र हुसैनी खां निवासी पाकिस्तान, गाटा संख्या 477,503,583क,585,586 क्रमशः 0.077,0.146,0.040,0.174,0.061 हेक्टेयर जमीन अजीज खां पुत्र सुल्तान खां पुत्र हुसैनी खां निवासी पाकिस्तान के नाम पर दर्ज है. वहीं, गाटा संख्या 794 में 0.376 हेक्टेयर जमीन सुल्तान खां पुत्र हुसैनी खां निवासी पाकिस्तान के नाम दर्ज है.

इसमें गाटा संख्या 794 की 0.376 हेक्टेयर जमीन अधिकारियों की मिली भगत के चलते वसीम, बन्ने, पुन्न, हसीम खां, मतीन खां, पुत्रगढ़ याकूब खां निवासी नादराला के नाम दर्ज करा दी गई है. जिसमें अब अधिकारियों द्वारा आपत्ति लगाकर दोबारा सुल्तान खां पुत्र हुसैनी खां के नाम दर्ज कराने की बात चल रही है.

इस मामले में एसडीएम अलीगंज एसपी वर्मा ने बताया कि आजादी के बाद भारत विभाजन के दौरान कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग पाकिस्तान चले गए थे. जिनकी संपत्ति भारत सरकार के अधीन आ गई थी, उसमें से कुछ लोगों के नाम अभी तक दर्ज हैं जो अब पाकिस्तान में रह रहे हैं. ऐसी जमीन पर कार्यवाही के बाद राज्य सरकार के अधीन की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि नदराला गांव में इस तरह की कुछ संपत्ति किसी तरह लोगों ने अपने नाम करा ली है, जिसकी जांच की जा रही है. अलीगंज तहसील के नदराला गांव में पाकिस्तान निवासी के नाम पर जो जमीन है, उस पर अभी अवैध कब्जा है. जल्द ही जमीन को मुक्त कराकर राज्य सरकार के अधीन कर दी जाएगी.

पढ़ेंः HC ने केंद्र से असंवैधानिक प्रावधानों को हटाने पर विचार करने को कहा

लखनऊ : एटा जिले में 1947 में भारत विभाजन के समय पाकिस्तान गए लोगों के नाम अभी भी जमीन दर्ज है. अलीगंज तहसील के नदराला गांव में खतौनी के सत्यापन के दौरान यह जानकारी अधिकारियों को हुई. इसके बाद प्रशासन छानबीन कर जमीन को राज्य सरकार के अधीन करने की कवायद में जुट गया है.

बता दें आजादी के बाद 1947 में भारत विभाजन के समय मुस्लिम समुदाय के लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे. पाकिस्तान चले जाने के बाद भी उन लोगों के नाम अभी तक खतौनी में गाटा संख्या के आधार पर दर्ज हैं. अलीगंज तहसील में खतौनी सत्यापन के दौरान यह जानकारी अधिकारियों को हुई. इसके बाद एसडीएम अलीगंज के नेतृत्व में तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की.

जमीन को राज्य सरकार के अधीन करने में जुटा प्रशासन.

जांच में पता चला कि गाटा संख्या-263 में 1.07 एकड़ जमीन अजीज खां पुत्र सुल्तान खां पुत्र हुसैनी खां निवासी पाकिस्तान, गाटा संख्या 477,503,583क,585,586 क्रमशः 0.077,0.146,0.040,0.174,0.061 हेक्टेयर जमीन अजीज खां पुत्र सुल्तान खां पुत्र हुसैनी खां निवासी पाकिस्तान के नाम पर दर्ज है. वहीं, गाटा संख्या 794 में 0.376 हेक्टेयर जमीन सुल्तान खां पुत्र हुसैनी खां निवासी पाकिस्तान के नाम दर्ज है.

इसमें गाटा संख्या 794 की 0.376 हेक्टेयर जमीन अधिकारियों की मिली भगत के चलते वसीम, बन्ने, पुन्न, हसीम खां, मतीन खां, पुत्रगढ़ याकूब खां निवासी नादराला के नाम दर्ज करा दी गई है. जिसमें अब अधिकारियों द्वारा आपत्ति लगाकर दोबारा सुल्तान खां पुत्र हुसैनी खां के नाम दर्ज कराने की बात चल रही है.

इस मामले में एसडीएम अलीगंज एसपी वर्मा ने बताया कि आजादी के बाद भारत विभाजन के दौरान कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग पाकिस्तान चले गए थे. जिनकी संपत्ति भारत सरकार के अधीन आ गई थी, उसमें से कुछ लोगों के नाम अभी तक दर्ज हैं जो अब पाकिस्तान में रह रहे हैं. ऐसी जमीन पर कार्यवाही के बाद राज्य सरकार के अधीन की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि नदराला गांव में इस तरह की कुछ संपत्ति किसी तरह लोगों ने अपने नाम करा ली है, जिसकी जांच की जा रही है. अलीगंज तहसील के नदराला गांव में पाकिस्तान निवासी के नाम पर जो जमीन है, उस पर अभी अवैध कब्जा है. जल्द ही जमीन को मुक्त कराकर राज्य सरकार के अधीन कर दी जाएगी.

पढ़ेंः HC ने केंद्र से असंवैधानिक प्रावधानों को हटाने पर विचार करने को कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.