देवघरः राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपनी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ बैद्यनाथ धाम में पूजा की. पूरे विधि-विधान के साथ उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
बता दें कि बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी सोमवार सुबह 7 बजे बाबा मंदिर पहुंचे. बेटी मीसा भारती भी उनके साथ थी. उनके पारिवारिक तीर्थ पुरोहित ने विधि-विधान से पूजा कराई. वहीं लालू यादव ने बिहार-झारखंड की जनता सहित विश्व कल्याण की बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की. बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बाद लालू यादव और राबड़ी देवी बाबा बासुकीनाथ के लिए निकल गए. उनके साथ पूर्व मंत्री सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
बताते चलें कि राजद सुप्रीमो और उनकी पत्नी राबड़ी देवी रविवार की दोपहर को ही हवाई मार्ग से देवघर पहुंच गए थे. देवघर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद रात्रि विश्राम किया था. लालू यादव के मंदिर पहुंचने के पहले ही मंदिर परिसर को खाली करा लिया गया था. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वीआईपी गेट से लेकर मंदिर तक सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई थी.
मंदिर के वीआईपी गेट पर लालू यादव के स्वागत में शंखनाद किया गया. उसके बाद मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त उनको लेकर संस्कार भवन पहुंच गए. जहां पर उन्होंने परिवार संग हवन किया, उसके बाद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया. जहां पर उन्हें विधि विधान से तीर्थ पुरोहित ने पूजा करवाई. हालांकि उन्होंने पत्रकारों से कुछ भी नहीं कहा बस इतना कहकर बासुकीनाथ निकल गए कि बाबा सबके रखवाले हैं विश्व का कल्याण करेंगे.