देवघर: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी रविवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. एयरपोर्ट से लालू प्रसाद यादव गाड़ियों के काफिले के साथ देवघर परिसदन पहुंचे. वहीं पहले से मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल में विरोध के स्वर, पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा- संगठन को कमजोर करने की हो रही है साजिश
बता दें कि रविवार को लालू यादव देवघर सर्किट हाउस ही रूकेंगे. रात्रि विश्राम के बाद वे कल यानी सोमवार को बाबा मंदिर जाएंगे. जहां वे बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेंगे.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया लालू यादव का स्वागत: बता दें कि लालू यादव और राबड़ी देवी के स्वागत के लिए इंडिया गठबंधन के काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहे. सबसे पहले झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. लालू यादव के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ता उनके अभिवादन में लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. वहां से निकलने के बाद लालू यादव कार्यकर्ताओं के साथ देवघर परिसदन की ओर रवाना हो गए.
कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक: देवघर परिसदन में लालू यादव का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भी है. इसके तहत वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में वे राजद और इंडिया गठबंधन को झारखंड में कैसे मजबूत किया जाए, इस पर विचार विमर्श करेंगे. राजनीतिक जानकारों की मानें तो झारखंड में राजद की स्थिति पहले से कमजोर हो गई है. इसलिए राजद लगातार संगठन को झारखंड में मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है. ऐसे में लालू यादव के झारखंड आगमन को राजद की सांगठनिक मजबूती से भी जोड़ा जा रहा है.