ETV Bharat / bharat

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष - नीतीश बने अध्यक्ष

Lalan Singh Resignation: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजनीति से जुड़ी हुई आ रही है. ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और इसके साथ ही नीतीश कुमार जदयू के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली है.

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा
ललन सिंह ने दिया इस्तीफा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 3:05 PM IST

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा

दिल्ली/पटना: पिछले कई दिनों से चल रही ललन सिंह की इस्तीफे की खबरों पर आखिरकार मुहर लग गई है. दिल्ली में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है. सूत्रों के अनुसार ललन सिंह ने पद खुद छोड़ने की पेशकश की थी.अब पार्टी की कमान खुद सीएम नीतीश कुमार संभालेंगे.

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा: वहीं ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इसे(अध्यक्ष पद) स्वीकार कर लिया है. अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी उसमें अगर प्रस्ताव अनुमोदित हो जाता है तो स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. वहीं केसी त्यागी ने कहा कि पूरी जानकारी पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस कर दी जाएगी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

"ललन सिंह ने खुद कहा कि उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पद स्वीकार किया था. अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया वे पद स्वीकार करें." - विजय कुमार चौधरी, बिहार सरकार में मंत्री

जदयू की बैठक में बड़ा फैसला : बता दें कि पिछले कई दिनों से ललन सिंह के पार्टी पद से इस्तीफा देने की खबरें आ रही थीं. हालांकि कि पार्टी का कोई भी नेता इसपर खुलकर बोलने से बचता दिखा. खुद ललन सिंह ने इस्तीफे की बात से इनकार करते हुए मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी. लेकिन अब दिल्ली में चल रही जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने पार्टी पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है.

नीतीश ने इस्तीफा किया स्वीकार: दिल्ली रवाना होने से पहले पटना में जब नीतीश कुमार से ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसको लेकर गोलमोल जवाब दिया था. उस वक्त से ही कयासों का बाजार और गर्म हो गया था. अब ललन सिंह के इस्तीफे को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में स्वीकार कर लिया गया है.

नीतीश कुमार के हाथ में पार्टी की कमान: ललन सिंह के इस्तीफे के साथ ही नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली है. बता दें कि ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव बैठक के दौरान किया है. वहीं नीतीश के खास मंत्री अशोक चौधरी ने पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था.

इसे भी पढ़ें-

जेडीयू अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा, बैठक जारी

नीतीश अध्यक्ष बनना चाहेंगे तो हम उनके साथ हैं', ललन सिंह के इस्तीफे पर अशोक चौधरी का बड़ा बयान

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा

दिल्ली/पटना: पिछले कई दिनों से चल रही ललन सिंह की इस्तीफे की खबरों पर आखिरकार मुहर लग गई है. दिल्ली में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है. सूत्रों के अनुसार ललन सिंह ने पद खुद छोड़ने की पेशकश की थी.अब पार्टी की कमान खुद सीएम नीतीश कुमार संभालेंगे.

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा: वहीं ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इसे(अध्यक्ष पद) स्वीकार कर लिया है. अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी उसमें अगर प्रस्ताव अनुमोदित हो जाता है तो स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. वहीं केसी त्यागी ने कहा कि पूरी जानकारी पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस कर दी जाएगी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

"ललन सिंह ने खुद कहा कि उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पद स्वीकार किया था. अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया वे पद स्वीकार करें." - विजय कुमार चौधरी, बिहार सरकार में मंत्री

जदयू की बैठक में बड़ा फैसला : बता दें कि पिछले कई दिनों से ललन सिंह के पार्टी पद से इस्तीफा देने की खबरें आ रही थीं. हालांकि कि पार्टी का कोई भी नेता इसपर खुलकर बोलने से बचता दिखा. खुद ललन सिंह ने इस्तीफे की बात से इनकार करते हुए मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी. लेकिन अब दिल्ली में चल रही जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने पार्टी पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है.

नीतीश ने इस्तीफा किया स्वीकार: दिल्ली रवाना होने से पहले पटना में जब नीतीश कुमार से ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसको लेकर गोलमोल जवाब दिया था. उस वक्त से ही कयासों का बाजार और गर्म हो गया था. अब ललन सिंह के इस्तीफे को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में स्वीकार कर लिया गया है.

नीतीश कुमार के हाथ में पार्टी की कमान: ललन सिंह के इस्तीफे के साथ ही नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली है. बता दें कि ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव बैठक के दौरान किया है. वहीं नीतीश के खास मंत्री अशोक चौधरी ने पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था.

इसे भी पढ़ें-

जेडीयू अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा, बैठक जारी

नीतीश अध्यक्ष बनना चाहेंगे तो हम उनके साथ हैं', ललन सिंह के इस्तीफे पर अशोक चौधरी का बड़ा बयान

Last Updated : Dec 29, 2023, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.