लखीमपुर खीरी : पुलिस रिमांड पर चल रहे तिकोनियां कांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को डेंगू हो गया है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनका शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ है. एसआईटी ने आनन-फानन में मेडिकली फिट न होने के कारण उनसे पूछताछ नहीं की और उन्हें जेल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने शनिवार की देर रात उनको जेल में दाखिल करवा दिया है, जहां उनका इलाज जारी है. आशीष को लखनऊ भी शिफ्ट किया जा सकता है. डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने और एएसपी अरुण कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
तिकोनयां में तीन अक्टूबर को किसानों पर थार चढ़ाने के आरोप में जेल में बंद मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को पुलिस ने शुक्रवार की शाम पांच बजे से 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था. आशीष मिश्रा जब जेल से बाहर आए और पुलिस उनको अपने साथ क्राइम ब्रांच ले गई, तो उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. बाहर आने से पहले जेल में उनके कुछ टेस्ट हुए थे. उनको बुखार की शिकायत थी. बताया जाता है कि शनिवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें वह डेंगू पॉजिटिव पाए गए.
पुलिस ने वेरीफाई कराने के लिए मोनू का फिर से मेडिकल कराया, जिसमें भी वह डेंगू पॉजिटिव पाए गए. मेडिकल रिपोर्ट में उनका शुगर भी बढ़ा हुआ था. मेडिकली फिट न होने के कारण पुलिस ने उनसे पूछताछ करना उचित नहीं समझा और उनको शनिवार की देर शाम जेल में दाखिल करवा दिया गया. पुलिस अफसरों का कहना है कि अगर आगे जरूरत पड़ेगी, तो ठीक होने के बाद उनको फिर से रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे पूछताछ होगी.
आशीष को डेंगू की पुष्टि एएसपी अरुण कुमार सिंह और डीआईजी जांच समिति उपेंद्र अग्रवाल ने भी की है. उन्होंने बताया कि आशीष को डेंगू हुआ है. मेडिकली फिट न होने के कारण उनसे पूछताछ करना उचित नहीं है. इसीलिए समय से पहले उनको जेल में दाखिल करवा दिया गया. जेल अस्पताल में आशीष का इलाज शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा मामला : मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा समेत चार की फिर पुलिस रिमाण्ड
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के एक बयान से आक्रोशित किसानों द्वारा मंत्री के पैतृक गांव में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले में अब तक 13 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं.