ETV Bharat / bharat

दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद मजदूरों का पलायन तेज

दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन के एलान के बाद राजधानी से मजदूरों का पलायन तेज हो गया है. दिल्ली और गाजियाबाद के तमाम बस स्टैंडों पर मजदूरों की भीड़ देखी जा रही है.

लॉकडाउन
लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मद्देनजर हालात खराब होते जा रहे हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि आज रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके बाद दिल्ली से मजदूरों का पलायन तेजी से शुरू हो गया है और दिल्ली के तमाम बस स्टैंडों पर मजदूरों की भीड़ देखी जा रही है.

पढ़ें -तेलंगाना सरकार लॉकडाउन पर 48 घंटे में ले फैसला : हाईकोर्ट

गांव पहुंचने को बेचैन मजदूर

दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल और गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो पर लोग सिर पर सामान रखे और महिलाएं गोद में बच्चे लिए नजर आ रही हैं. आनंद विहार बस टर्मिनल और कौशांबी बस डिपो के बीच लोग दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों में होड़ है कि जल्दी से अपने गांवों को वापस पहुंच जाएं. आनंद विहार की मुख्य सड़क पर अधिकतर ऑटो रिक्शा ही नजर आ रहे हैं क्योंकि दिल्ली के विभिन्न इलाकों से लोग ऑटो के माध्यम से आनंद विहार पहुंच रहे हैं.

टोटल लॉकडाउन की चिंता

फिलहाल दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन प्रवासी मजदूरों को डर है कि सरकार कहीं लॉकडाउन आगे ना बढ़ा दे. ऐसे में अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो दो वक्त की रोटी का इंतजाम कैसे होगा इसी डर से प्रवासी मजदूर अपने गांवों को वापस लौटना शुरू हो गए हैं. यही कारण है कि आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे पर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर मौजूद हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मद्देनजर हालात खराब होते जा रहे हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि आज रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके बाद दिल्ली से मजदूरों का पलायन तेजी से शुरू हो गया है और दिल्ली के तमाम बस स्टैंडों पर मजदूरों की भीड़ देखी जा रही है.

पढ़ें -तेलंगाना सरकार लॉकडाउन पर 48 घंटे में ले फैसला : हाईकोर्ट

गांव पहुंचने को बेचैन मजदूर

दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल और गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो पर लोग सिर पर सामान रखे और महिलाएं गोद में बच्चे लिए नजर आ रही हैं. आनंद विहार बस टर्मिनल और कौशांबी बस डिपो के बीच लोग दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों में होड़ है कि जल्दी से अपने गांवों को वापस पहुंच जाएं. आनंद विहार की मुख्य सड़क पर अधिकतर ऑटो रिक्शा ही नजर आ रहे हैं क्योंकि दिल्ली के विभिन्न इलाकों से लोग ऑटो के माध्यम से आनंद विहार पहुंच रहे हैं.

टोटल लॉकडाउन की चिंता

फिलहाल दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन प्रवासी मजदूरों को डर है कि सरकार कहीं लॉकडाउन आगे ना बढ़ा दे. ऐसे में अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो दो वक्त की रोटी का इंतजाम कैसे होगा इसी डर से प्रवासी मजदूर अपने गांवों को वापस लौटना शुरू हो गए हैं. यही कारण है कि आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे पर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.