नई दिल्ली : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) ने केंद्रीय क्षेत्र के 1.5 करोड़ श्रमिकों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ते (variable dearness allowance-VDA) की दर में संशोधन किया है. महंगाई भत्ते में वृद्धि एक अक्टूबर से प्रभावी होगी, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रीय क्षेत्र के कर्मचारियों और श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में इजाफा होगा.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऐसे समय में जब देश कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से जूझ रहा है. केंद्रीय क्षेत्र में विभिन्न अनुसूचित रोजगारों में लगे विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों को एक बड़ी राहत देते हुए, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने VDA की दर को अधिसूचित और संशोधित किया है जो एक अक्टूबर 2021 से प्रभावी होगा.
VDA औद्योगिक श्रमिकों के लिए औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर संशोधित किया जाता है. यह मूल्य सूचकांक श्रम ब्यूरो (श्रम और रोजगार मंत्रालय से संबद्ध कार्यालय) द्वारा संकलित किया जाता है. VDA में इस संशोधन के लिए इस साल जनवरी से जून के महीनों के लिए औसत CPI-IW का इस्तेमाल किया गया है.
पढ़ें : अब 31 फीसदी तक मिलेगा डीए, जुलाई 2021 से होगा प्रभावी
केंद्रीय श्रम मंत्री (Union Labor Minister) भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने बयान में कहा कि इससे देश भर में केंद्रीय क्षेत्र में विभिन्न अनुसूचित रोजगार में लगे लगभग 1.5 करोड़ श्रमिकों को लाभ होगा. ये श्रमिक निर्माण, सड़कों के रखरखाव, रनवे, भवन संचालन, स्वच्छता एवं सफाई, माल को लादने और उतारने आदि कामों में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि यह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है और यह वृद्धि एक अक्टूबर, 2021 से प्रभावी होगी. मंत्री ने साथ ही सभी राष्ट्र निर्माताओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
(पीटीआई-भाषा)