निजामाबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर भी पार्टी के प्रचार में लगे हुए हैं. लेकिन निजामाबाद जिले के आर्मोर में आयोजित बीआरएस नामांकन रैली में हादसा हो गया.
मंत्री केटीआर पार्टी के उम्मीदवार जीवन रेड्डी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर जनता से उनके लिए वोट की अपील कर रहे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय तक मार्च किया. केटीआर और अन्य नेता एक प्रचार वाहन पर सवार थे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे.
इसी क्रम में केटीआर, सांसद सुरेश रेड्डी और बीआरएस उम्मीदवार जीवन रेड्डी प्रचार वाहन के ऊपर से आगे आये तभी वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने केटीआर को गिरने से बचा लिया, लेकिन सांसद सुरेश रेड्डी गिर गये. अचानक ब्रेक लगने से गाड़ी का ग्रिल टूट जाने से सभी नेता नीचे गिरने वाले थे.
घटना में मंत्री केटीआर समेत सुरेश रेड्डी को मामूली चोटें आईं. यह घटना आर्मर शहर के ओल्ड अलूर रोड पर हुई. हालांकि बाद में केटीआर और नेता नामांकन करने गये. नामांकन के बाद केटीआर घायल सांसद सुरेश रेड्डी के साथ हैदराबाद के लिए रवाना हो गए. जहां उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.