रायपुर: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा (Kranti diwas 2022) है. इस कड़ी में क्रांति दिवस का आयोजन किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव और क्रांति दिवस पर देश के स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिवारों का सम्मान किया ( Freedom Fighters honored in Raipur Amrit Mahotsav ) गया. रायपुर के गुढ़ियारी स्थिति निजी भवन में देश के स्वतंत्रता सेनानी के परिवारजनों का राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया (Amrit Mahotsav of Independence) गया. इस राष्ट्रीय सम्मेलन में 22 प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिवार वाले शामिल (Azadi Ka Amrit Mahotsav) हुए.
112 साल के स्वतंत्रता सेनानी भी हुए आयोजन में शामिल: स्वतंत्रता सेनानी सम्मेलन में 112 साल के स्वतंत्रता सेनानी स्वामी लेखराम शामिल हुए. उनके अलावा शहीद मंगल पांडे और उनके पोते रघुनाथ पांडे और रानी लक्ष्मीबाई के वशंज भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: आजादी का अमृत महोत्सव: महानदी में नाव पर तिरंगा यात्रा
आजादी के लिए बलिदान देने वालों को नमन: इस मौके पर बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले बलिदानियों को देश नमन करता है. आज की युवा पीढ़ी देश पर मर मिटने वाले आजादी के मतवालों को नहीं जानती है. हमारा दायित्व बनता है कि युवा पीढ़ियों को हम उनसे अवगत कराएं. इसके माध्यम से आने वाली पीढ़ी में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदर का भाव पैदा हो.