ETV Bharat / bharat

Deaths In Elephant Attack In Korba: कोरबा में हाथियों का उत्पात, हाथी के हमले में दो लोगों की मौत, एक घायल - कोरबी गांव के निवासी नरसिंह पैकरा

Deaths In Elephant Attack In Korba: कोरबा में हाथियों का आतंक देखने को मिला है. यहां रविवार को हाथी ने चार लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल है.Panic due to elephant attack in Katghora

Deaths In Elephant Attack In Korba
कोरबा में हाथियों का आतंक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 7:08 PM IST

कोरबा: कोरबा में हाथियों के हमले में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना रविवार को कटघोरा के चोटिया इलाके में हुई. कोयला खदान के कोयला डंपिंग क्षेत्र में दोपहर लगभग 1 बजे चार लोगों पर हाथी ने हमला कर दिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जंगली हाथियों के इस उत्पात से इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.

हाथी के हमले में ऐसे बची तीसरे शख्स की जान: हाथियों के हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा शख्स घायल है. इस घटना में एक शख्स ने भागकर अपनी जान बचाई है. वन विभाग के अधिकारी पूरी घटना की जांच में जुट गए हैं. इलाके में मुनादी करवाई जा रही है कि लोग जंगल की तरफ न जाएं.

"यह घटना कटघोरा वन क्षेत्र के अंतर्गत चोटिया कोयला खदान के पास हुई. चोटिया कोल माइंस के कोयला डंपिंग क्षेत्र में दोपहर लगभग 1 बजे की यह घटना है. कोरबी गांव के निवासी नरसिंह पैकरा (42 वर्ष), उनकी पत्नी राजकुमारी (39 वर्ष), बहन पुन्नी बाई (55 वर्ष) और उनका बेटा दीपक कोयला डंपिंग क्षेत्र में बांस की टहनियां तोड़ने गए थे. तभी अचानक एक हाथी आ गया. उन्होंने भागने की कोशिश की. लेकिन हाथी ने दो महिलाओं को पकड़ लिया और उन्हें कुचलकर मार डाला.इस हमले में नरसिंह को गंभीर चोटें आईं. जबकि दीपक भागने में सफल रहा": कुमार निशांत, डीएफओ, कटघोरा

घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची (elephant attack in Katghora ): इस घटना के बाद कटघोरा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भिजवाया गया. जबकि घायल शख्स का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. दोनों मृत महिला के परिवार को 25, 25 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई है. इसमें 5.75 लाख का शेष मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. वन विभाग की तरफ से घायल व्यक्ति के इलाज का खर्च उठाया जा रहा है.

कोरबा में दो भाइयों पर हाथी का हमला... ऐसे बची जान
कोरबा: नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, दहशत में जीने को मजबूर लोग
Mcb News: तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथी का हमला, बाल बाल बची जान

इलाके में घूम रहा 41 हाथियों का दल: वन विभाग के मुताबिक 41 हाथियों का एक झुंड क्षेत्र के केंदई और इटमा वन रेंज में घूम रहा है. ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है. छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके में मानव हाथी संघर्ष बीते एक दशक से चिंता का विषय बना हुआ है. यह खतरा राज्य के अन्य जिलों में भी फैल रहा है. सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलरामपुर और कांकेर जिले इस खतरे का सामना लोग कर रहे हैं. वन विभाग के मुताबिक पिछले तीन वर्षों में राज्य में हाथियों के हमलों में 230 से अधिक लोग मारे गए हैं.

सोर्स: PTI

कोरबा: कोरबा में हाथियों के हमले में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना रविवार को कटघोरा के चोटिया इलाके में हुई. कोयला खदान के कोयला डंपिंग क्षेत्र में दोपहर लगभग 1 बजे चार लोगों पर हाथी ने हमला कर दिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जंगली हाथियों के इस उत्पात से इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.

हाथी के हमले में ऐसे बची तीसरे शख्स की जान: हाथियों के हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा शख्स घायल है. इस घटना में एक शख्स ने भागकर अपनी जान बचाई है. वन विभाग के अधिकारी पूरी घटना की जांच में जुट गए हैं. इलाके में मुनादी करवाई जा रही है कि लोग जंगल की तरफ न जाएं.

"यह घटना कटघोरा वन क्षेत्र के अंतर्गत चोटिया कोयला खदान के पास हुई. चोटिया कोल माइंस के कोयला डंपिंग क्षेत्र में दोपहर लगभग 1 बजे की यह घटना है. कोरबी गांव के निवासी नरसिंह पैकरा (42 वर्ष), उनकी पत्नी राजकुमारी (39 वर्ष), बहन पुन्नी बाई (55 वर्ष) और उनका बेटा दीपक कोयला डंपिंग क्षेत्र में बांस की टहनियां तोड़ने गए थे. तभी अचानक एक हाथी आ गया. उन्होंने भागने की कोशिश की. लेकिन हाथी ने दो महिलाओं को पकड़ लिया और उन्हें कुचलकर मार डाला.इस हमले में नरसिंह को गंभीर चोटें आईं. जबकि दीपक भागने में सफल रहा": कुमार निशांत, डीएफओ, कटघोरा

घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची (elephant attack in Katghora ): इस घटना के बाद कटघोरा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भिजवाया गया. जबकि घायल शख्स का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. दोनों मृत महिला के परिवार को 25, 25 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई है. इसमें 5.75 लाख का शेष मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. वन विभाग की तरफ से घायल व्यक्ति के इलाज का खर्च उठाया जा रहा है.

कोरबा में दो भाइयों पर हाथी का हमला... ऐसे बची जान
कोरबा: नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, दहशत में जीने को मजबूर लोग
Mcb News: तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथी का हमला, बाल बाल बची जान

इलाके में घूम रहा 41 हाथियों का दल: वन विभाग के मुताबिक 41 हाथियों का एक झुंड क्षेत्र के केंदई और इटमा वन रेंज में घूम रहा है. ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है. छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके में मानव हाथी संघर्ष बीते एक दशक से चिंता का विषय बना हुआ है. यह खतरा राज्य के अन्य जिलों में भी फैल रहा है. सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलरामपुर और कांकेर जिले इस खतरे का सामना लोग कर रहे हैं. वन विभाग के मुताबिक पिछले तीन वर्षों में राज्य में हाथियों के हमलों में 230 से अधिक लोग मारे गए हैं.

सोर्स: PTI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.