ETV Bharat / bharat

दिल्ली रवाना होने से पहले कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़े भाजपा नेता राकेश सिंह - पामेला गोस्वामी

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी ने ड्रग्स मामले में राकेश सिंह का नाम लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची गई. हालांकि राकेश सिंह ने आरोपों से इनकार किया है. वहीं, मंगलवार शाम को पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

kolkata
kolkata
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 10:42 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस मंगलवार को कोलकाता में भाजपा नेता राकेश सिंह के घर पर पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिले. इसके बाद शाम को उन्हें हिरासत में ले लिया गया. बीजेपी की नेता पामेला गोस्वामी ने ड्रग्स मामले में राकेश सिंह का नाम लिया था.

पूर्वी बर्धमान जिले से ड्रग्स मामले में पुलिस ने भाजपा नेता राकेश सिंह को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इसकी सूचना सीआईडी ​​को दी है. सीआईडी ​​की एक टीम ने राकेश को लाने के लिए कोलकाता से रवाना हो चुकी है. पुलिस को राकेश सिंह के बारे में जानकारी मिल गई थी.

सूत्रों के मुताबिक राकेश सिंह मंगलवार की रात गलसी के रास्ते दुर्गापुर जाने वाले थे. दुर्गापुर में रात बिताने के बाद वह बुधवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

इससे पहले दिन में पुलिसकर्मियों का एक दल भाजपा की राज्य समिति के सदस्य राकेश सिंह के निवास पर पहुंचा, जो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी के रूप में जाने जाते हैं. पुलिस ने कहा कि वे अलीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के संबंध में जांच के लिए पहुंचे थे.अधिकारियों ने कहा कि राकेश सिंह के दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के घर में पुलिस पहुंची और कानूनी दस्तावेजों की मांग की गई. इस पर उनके बेटे ने पुलिस से बहस भी की. हालांकि पुलिस ने कहा कि उन्होंने परिवार को सभी दस्तावेज दिखाने के लिए कहा और बताया कि वे कानून के अनुसार काम कर रहे हैं. बता दें कि कोलकाता पुलिस ने राकेश सिंह को लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-टूलकिट केस : दिशा रवि को दिल्ली की अदालत से मिली जमानत

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की राज्य सचिव पामेला गोस्वामी और उनके दोस्त प्रबीर कुमार डे को उनके सुरक्षाकर्मी के साथ पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से कथित रूप से 90 ग्राम कोकीन पाई गई थी, जो हैंडबैग में छिपाकर कार से यात्रा कर रहे थे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस मंगलवार को कोलकाता में भाजपा नेता राकेश सिंह के घर पर पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिले. इसके बाद शाम को उन्हें हिरासत में ले लिया गया. बीजेपी की नेता पामेला गोस्वामी ने ड्रग्स मामले में राकेश सिंह का नाम लिया था.

पूर्वी बर्धमान जिले से ड्रग्स मामले में पुलिस ने भाजपा नेता राकेश सिंह को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इसकी सूचना सीआईडी ​​को दी है. सीआईडी ​​की एक टीम ने राकेश को लाने के लिए कोलकाता से रवाना हो चुकी है. पुलिस को राकेश सिंह के बारे में जानकारी मिल गई थी.

सूत्रों के मुताबिक राकेश सिंह मंगलवार की रात गलसी के रास्ते दुर्गापुर जाने वाले थे. दुर्गापुर में रात बिताने के बाद वह बुधवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

इससे पहले दिन में पुलिसकर्मियों का एक दल भाजपा की राज्य समिति के सदस्य राकेश सिंह के निवास पर पहुंचा, जो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी के रूप में जाने जाते हैं. पुलिस ने कहा कि वे अलीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के संबंध में जांच के लिए पहुंचे थे.अधिकारियों ने कहा कि राकेश सिंह के दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के घर में पुलिस पहुंची और कानूनी दस्तावेजों की मांग की गई. इस पर उनके बेटे ने पुलिस से बहस भी की. हालांकि पुलिस ने कहा कि उन्होंने परिवार को सभी दस्तावेज दिखाने के लिए कहा और बताया कि वे कानून के अनुसार काम कर रहे हैं. बता दें कि कोलकाता पुलिस ने राकेश सिंह को लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-टूलकिट केस : दिशा रवि को दिल्ली की अदालत से मिली जमानत

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की राज्य सचिव पामेला गोस्वामी और उनके दोस्त प्रबीर कुमार डे को उनके सुरक्षाकर्मी के साथ पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से कथित रूप से 90 ग्राम कोकीन पाई गई थी, जो हैंडबैग में छिपाकर कार से यात्रा कर रहे थे.

Last Updated : Feb 23, 2021, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.