ETV Bharat / bharat

जून में दोबारा शुरू होगी कोलकाता ढाका इंटरनेशनल बस सर्विस - kolkata dhaka

बांग्लादेश की राजधानी ढाका से अगतरला और कोलकाता के बीच की बस सर्विस दो साल बाद फिर शुरू होने वाली है. न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, यह बस सर्विस 10 जून को बहाल होगी.

Kolkata-Dhaka bus service
Kolkata-Dhaka bus service
author img

By

Published : May 30, 2022, 9:46 PM IST

कोलकाता : कोलकाता ढाका इंटरनेशनल बस सर्विस 10 जून को शुरू हो सकती है. कोरोना के दौरान यह सर्विस बंद हो गई थी. त्रिपुरा स्टेट ट्रांसपोर्ट ने हाल ही में इस बस सर्विस शुरू होने की औपचारिक जानकारी दी थी. राज्य के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव एल. एच. डारलोंग ने इस अंतरराष्ट्रीय बस सेवा की बहाली के प्रस्ताव के बारे में बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय तथा वहां भारतीय उच्चायोग को पत्र लिखा था.

कोविड का प्रकोप खत्म होने के बाद एक बार फिर कोलकाता-ढाका इंटरनेशनल बस सर्विस शुरू होने आसार बढ़ गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जून में एक बार फिर बंगाल को जोड़ने वाली बस सर्विस शुरू हो जाएगी. यह बस कोलकाता से ढाका होते हुए अगरतला जाएगी. यह बस सर्विस न केवल यात्री परिवहन के लिए लोकप्रिय है बल्कि यह व्यावसायिक रूप से भी सफल है. यात्रियों के बीच बस की मांग भी काफी ज्यादा है.पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन निगम (WBSTC) के मुताबिक, इस रूट पर काफी काम किया गया है. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से खुलेगी. बस को ढाका के रास्ते कोलकाता पहुंचने में लगभग 20 घंटे लगते हैं और यह लगभग 500 किमी की दूरी तय करती है. वहीं ट्रेन से सफर करने में करीब 35 से 38 घंटे का समय लगता है. कोलकाता ढाका इंटरनेशनल बस सुबह 10 बजे त्रिपुरा के कृष्णानगर बस डिपो से निकलती है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बस सर्विस को अप्रैल में शुरू करने की प्लानिंग थी, लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते ऐसा नहीं हो सका. जून में दोबारा सर्विस शुरू करने के लिए त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश ने कदम उठाए हैं.

टिकट बेचने की प्रक्रिया भी अगले महीने शुरू हो सकती है. इसके टिकट कृष्णानगर में त्रिपुरा सड़क परिवहन निगम काउंटर पर उपलब्ध होंगे. टिकट खरीदने के लिए वैध पासपोर्ट, ट्रांजिट वीजा और जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है. कोलकाता से ढाका के बीच सफर के लिए प्रति यात्री 2,300 रुपये का किराया तय है, हालांकि त्रिपुरा से ढाका की यात्रा में 1000 रुपये खर्च होंगे.

पढ़ें : भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा दो साल के बाद बहाल

कोलकाता : कोलकाता ढाका इंटरनेशनल बस सर्विस 10 जून को शुरू हो सकती है. कोरोना के दौरान यह सर्विस बंद हो गई थी. त्रिपुरा स्टेट ट्रांसपोर्ट ने हाल ही में इस बस सर्विस शुरू होने की औपचारिक जानकारी दी थी. राज्य के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव एल. एच. डारलोंग ने इस अंतरराष्ट्रीय बस सेवा की बहाली के प्रस्ताव के बारे में बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय तथा वहां भारतीय उच्चायोग को पत्र लिखा था.

कोविड का प्रकोप खत्म होने के बाद एक बार फिर कोलकाता-ढाका इंटरनेशनल बस सर्विस शुरू होने आसार बढ़ गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जून में एक बार फिर बंगाल को जोड़ने वाली बस सर्विस शुरू हो जाएगी. यह बस कोलकाता से ढाका होते हुए अगरतला जाएगी. यह बस सर्विस न केवल यात्री परिवहन के लिए लोकप्रिय है बल्कि यह व्यावसायिक रूप से भी सफल है. यात्रियों के बीच बस की मांग भी काफी ज्यादा है.पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन निगम (WBSTC) के मुताबिक, इस रूट पर काफी काम किया गया है. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से खुलेगी. बस को ढाका के रास्ते कोलकाता पहुंचने में लगभग 20 घंटे लगते हैं और यह लगभग 500 किमी की दूरी तय करती है. वहीं ट्रेन से सफर करने में करीब 35 से 38 घंटे का समय लगता है. कोलकाता ढाका इंटरनेशनल बस सुबह 10 बजे त्रिपुरा के कृष्णानगर बस डिपो से निकलती है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बस सर्विस को अप्रैल में शुरू करने की प्लानिंग थी, लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते ऐसा नहीं हो सका. जून में दोबारा सर्विस शुरू करने के लिए त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश ने कदम उठाए हैं.

टिकट बेचने की प्रक्रिया भी अगले महीने शुरू हो सकती है. इसके टिकट कृष्णानगर में त्रिपुरा सड़क परिवहन निगम काउंटर पर उपलब्ध होंगे. टिकट खरीदने के लिए वैध पासपोर्ट, ट्रांजिट वीजा और जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है. कोलकाता से ढाका के बीच सफर के लिए प्रति यात्री 2,300 रुपये का किराया तय है, हालांकि त्रिपुरा से ढाका की यात्रा में 1000 रुपये खर्च होंगे.

पढ़ें : भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा दो साल के बाद बहाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.