कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को जारी अपने नवीनतम दिशानिर्देशों में चार राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को प्रस्थान से 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट ले जानी होगी.
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके देखते हुए गाइडलाइंस जारी की गई हैं.
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हुई. 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है.
पढ़ें :- कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते घरेलू उड़ानों में नहीं परोसा जाएगा खाना
देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,06,18,866 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,11,758 सैंपल कल टेस्ट किए गए.