नई दिल्ली: राजधानी में जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में हुई महापंचायत के बाद रविवार को काफी देर तक बैठक चली. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खाप महापंचायत ने बड़ा ऐलान किया. सरकार को 21 मई तक का अल्टीमेटम दिया. इससे पहले सुबह से ही जंतर-मंतर पर महापंचायत में जुड़ने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जैसे राज्यों से खाप पंचायतों से जुड़े लोग समर्थन के लिए पहुंचे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को आशीर्वाद दिया.
इस दौरान कहा गया कि सरकार को 21 मई तक का अल्टीमेटम दिया है. अगर 21 मई तक इन बेटियों को न्याय नहीं मिला, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राकेश टिकैत जानकारी दी कि यहां हर रोज अलग-अलग खाप पंचायतों जुड़े यहां पहुंचेंगे. अगर आपातकालीन स्थिति में बेटियों के साथ कुछ भी हुआ तो पूरा देश यहां पर इकट्ठा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह बेटियों का मामला है. इस पर कोई भी राजनीति न करें. भाजपा के लोग भी हमारे साथ हैं.
किसान नेता टिकैत ने यह भी कहा कि हर रोज देर शाम को कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा. अगर 21 मई तक भी सुनवाई नहीं होती है तो हम आगे की रणनीति बनाएंगे. सरकार इतनी जल्दी सुनने वाली नहीं है और यह आंदोलन बड़ा होता चला जाएगा.
यह भी पढ़ें-Kisan Mahapanchayat: किसानों का ऐलान-11 मई तक बेटियों को न्याय नहीं मिला तो 16 मई को होगा चक्का जाम
वहीं, पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि सरकार को 21 मई तक का टाइम दिया गया है. अगर उस दिन तक हमारी मांग नहीं मानी गई तो आगे कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस प्रदर्शन को किसी ने हाईजैक नहीं किया है. अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में शामिल होने के लिए हम पूरे देश का धन्यवाद देते हैं. आप बेटियों के साथ खड़े हैं. हौसला बढ़ा रहे हैं. लड़ाई कितनी भी लंबी हो, हम लड़ने के लिए तैयार हैं. हम अपनी ट्रेनिंग का भी ख्याल रखेंगे और प्लान करके चलेंगे वह भी मिस न हो. मामले में एफआईआर हो गई है, मगर अभी धारा 164 के तहत बयान नहीं दर्ज किया गया है. हमारी मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह की पहले गिरफ्तारी हो और बाद में उनसे पूछताछ की जाए.