अबू धाबी: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के 'बिग मैन' कीरोना पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इतिहास रच दिया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पोलार्ड ने जैसे ही केएल राहुल (KL Rahul) और क्रिस गेल (Chris Gayle) को आउट किया, वैसे ही टी-20 क्रिकेट (T-20 Cricket) में 300 विकेट पूरे कर लिए.
बता दें, ऐसा करते हुए पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पोलार्ड टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम दस हजार से ज्यादा रन और 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: KKR ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया, सुनील नारेन का शानदार प्रदर्शन
पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई की बल्लेबाजी आने से पहले तक अपने टी-20 कैरियर में कुल 11 हजार 202 रन बनाए हैं और अब तक 300 विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें: IPL ने एक नाई को रातों-रात बना दिया करोड़पति, पूरी कहानी आप भी जान लीजिए
टी-20 क्रिकेट में अब तक कुल पांच खिलाड़ियों ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और साथ ही बात करें 300 विकेट की तो, अब तक कुल 11 खिलाड़ियों ने 300 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. लेकिन टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी एक ही खिलाड़ी ने 300 विकेट और 10 हजार से ज्यादा रन अपने नाम करने का कमाल किया है.
यह भी पढ़ें: '2 लाख तो मेरी पार्टी का बिल आता है, 10 लाख के लिए ऐसा क्यों करूंगा'
पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं. गेल ने टी-20 में कुल 14 हजार 275 रन बनाए हैं. टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड डीजे ब्रावो के नाम है. ब्रावो ने अब तक कुल 546 विकेट लिए हैं. वहीं ब्रावो के नाम टी-20 में 6 हजार 597 रन बनाने का रिकॉर्ड है.
(एएनआई)