ETV Bharat / bharat

यह देश शांति का संदेश है, इसे अशांत करने के लिए हम पूरी ताकत से शांति का दूत बनकर खड़े हैं : खरगोन सांसद - खरगोन सांसद की जुबान फिसली

खरगोन रामनवमी हिंसा पर सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि रामनवमी को भगवान राम के जुलूस पर जहां फूल बरसाने थे, वहां पत्थर फेंके गए, तो जवाब देने के लिए आप भी तैयार रहना. यह बयान उन्होंने रविवार को खाटूश्याम के कीर्तन में दिए. इसी दौरान जनता को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि यह देश शांति का संदेश है, इसे अशांत करने के लिए हम पूरी ताकत से शांति का दूत बनकर खड़े हैं.

Khargone MP gajendra patel provocative statement to be ready for stone palter
खरगोन सांसद की जुबान फिसली
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:56 AM IST

खरगोन : रामनवमी हिंसा के बाद प्रदेश भर में राजनीति भूचाल आया हुआ है. अब खरगोन में हुई हिंसा को लेकर सांसद गजेंद्र पटेल एक सभा को संबोधित कर रहे थे. रविवार को खाटूश्याम के कीर्तन के दौरान उन्होंने कहा कि रामनवमी को भगवान राम के जुलूस पर जहां फूल बरसाने थे, वहां पत्थर फेंके गए, तो जवाब देने के लिए आप भी तैयार रहना. इसी दौरान जनता को संबोधित करते हुए उनकी जबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि यह देश शांति का संदेश है, इसे अशांत करने के लिए हम पूरी ताकत से शांति का दूत बनकर खड़े हैं. यह बयान उन्होंने रविवार को खाटूश्याम के कीर्तन में दिए. इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है.

पढ़ें : दिग्विजय सिंह के विवादित बोल, गरीब मुस्लिम को पैसे देकर पत्थर फेंकवाते हैं बीजेपी के लोग

वीडियो में कही यह बातः खरगोन हिंसा के बाद दिए गए उकसाने वाले बयान पर वह अटल भी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने जो बयान दिया है, वह सही है. मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. वीडियो में सांसद गजेंद्र पटेल कह रहे हैं कि बाबा का आशीर्वाद है. यहां कसरावद के नौजवान बैठे हैं. हमें मन में संकल्प लेना है कि मां-बहनों की आंखों में आंसू छलकते हुए नहीं देखना है. यह महाभारत का देश है. हम धर्म के आधार पर जीते हैं. अगर उन्होंने पत्थर बरसाए हैं, तो हमें भी ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार रहना है. सांसद ने प्रधानमंत्री और मौजूदा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. अब राम मंदिर निर्माण हो रहा है. देश में शक्तिशाली सरकार चल रही है. यह समझौता करने वाली सरकार नहीं है. इसके लिए पूरा हिंदू समाज भी ताकत से खड़ा रहेगा.

खरगोन : रामनवमी हिंसा के बाद प्रदेश भर में राजनीति भूचाल आया हुआ है. अब खरगोन में हुई हिंसा को लेकर सांसद गजेंद्र पटेल एक सभा को संबोधित कर रहे थे. रविवार को खाटूश्याम के कीर्तन के दौरान उन्होंने कहा कि रामनवमी को भगवान राम के जुलूस पर जहां फूल बरसाने थे, वहां पत्थर फेंके गए, तो जवाब देने के लिए आप भी तैयार रहना. इसी दौरान जनता को संबोधित करते हुए उनकी जबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि यह देश शांति का संदेश है, इसे अशांत करने के लिए हम पूरी ताकत से शांति का दूत बनकर खड़े हैं. यह बयान उन्होंने रविवार को खाटूश्याम के कीर्तन में दिए. इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है.

पढ़ें : दिग्विजय सिंह के विवादित बोल, गरीब मुस्लिम को पैसे देकर पत्थर फेंकवाते हैं बीजेपी के लोग

वीडियो में कही यह बातः खरगोन हिंसा के बाद दिए गए उकसाने वाले बयान पर वह अटल भी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने जो बयान दिया है, वह सही है. मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. वीडियो में सांसद गजेंद्र पटेल कह रहे हैं कि बाबा का आशीर्वाद है. यहां कसरावद के नौजवान बैठे हैं. हमें मन में संकल्प लेना है कि मां-बहनों की आंखों में आंसू छलकते हुए नहीं देखना है. यह महाभारत का देश है. हम धर्म के आधार पर जीते हैं. अगर उन्होंने पत्थर बरसाए हैं, तो हमें भी ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार रहना है. सांसद ने प्रधानमंत्री और मौजूदा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. अब राम मंदिर निर्माण हो रहा है. देश में शक्तिशाली सरकार चल रही है. यह समझौता करने वाली सरकार नहीं है. इसके लिए पूरा हिंदू समाज भी ताकत से खड़ा रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.