देहरादून: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज आखिरी दिन था. आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान अमित शाह ने पीएम मोदी और धामी के जमकर कसीदे पढ़े. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा 2027 तक बारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा उत्तराखंड, देश का सबसे शांत और सुरक्षित राज्य है. यहां उत्तराखंड में आईटी और पर्यटन क्षेत्र में बहुत सी संभावनायें हैं.
क्लाइमेट चेंज और टेरर फ्री दुनिया आंदोलन का नेतृतव कर रहा भारत: अमित शाह ने कहा एक दशक के अंदर ही हमने भारत के लोगों की आय को दुगना किया है. भारत के युवाओं ने भारत को विश्व में मंच दिलाने का काम किया है. एक्सपेंडिचर में आज तक के बजट में 46 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडिचर करने का काम हुआ है. उन्होंने कहा भारत आज क्लाइमेट चेंज के आंदोलन और टेरर फ्री दुनिया का नेतृत्व भी पीएम मोदी कर रहे हैं. ये सब एक विजनरी लीडरशीप के कारण हुआ है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का एक दूरदर्शी नेतृत्व है. प्रधानमंत्री ने बहुत विश्वास के साथ कहा है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. अमित शाह ने कहा जनकल्याण की नीतियां और इंवेस्टर फ्रेंडली एजेंडा के क्षेत्र में नौ साल में कई काम हुए हैं. इसके लिए वे पीएम मोदी को बधाई देते हैं.
-
"पूरे देश की जिम्मेदारी है कि छोटे राज्य आगे बढ़ें। पूरे देश की जिम्मेदारी है कि गंगा जी के उद्गम स्थल को हम मजबूत करें। मैं उद्योग जगत के सभी लोगों का उत्तराखंड, भारत सरकार और धामी जी की ओर से धन्यवाद करता हूं। ": केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।… pic.twitter.com/nS3XfSnzZ2
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"पूरे देश की जिम्मेदारी है कि छोटे राज्य आगे बढ़ें। पूरे देश की जिम्मेदारी है कि गंगा जी के उद्गम स्थल को हम मजबूत करें। मैं उद्योग जगत के सभी लोगों का उत्तराखंड, भारत सरकार और धामी जी की ओर से धन्यवाद करता हूं। ": केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।… pic.twitter.com/nS3XfSnzZ2
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023"पूरे देश की जिम्मेदारी है कि छोटे राज्य आगे बढ़ें। पूरे देश की जिम्मेदारी है कि गंगा जी के उद्गम स्थल को हम मजबूत करें। मैं उद्योग जगत के सभी लोगों का उत्तराखंड, भारत सरकार और धामी जी की ओर से धन्यवाद करता हूं। ": केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।… pic.twitter.com/nS3XfSnzZ2
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023
2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: अमित शाह ने कहा समग्र विश्व में आगे बढ़ने के लिए भारत का समय आ गया है. पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. आज हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. 2027 तक जापान और जर्मनी को छोड़ कर तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. उन्होंने कहा मेक इन इंडिया के माध्यम से देश को गति दी जा रही है. इतने सारे बदलाव भारत के अंदर जो हुए वो एक विजनरी लीडरशीप के कारण हुए हैं. अमित शाह ने कहा 2014 में केवल भारत में चार यूनिकॉन स्टार्टअप थे लेकिन आज कई स्टार्टअप चल रहे हैं. अब तक का सबसे ज्यादा एफडीआई 2022 में आया है.
-
"भारत आज क्लाइमेट चेंज के आंदोलन और टेरर फ्री दुनिया का नेतृत्व भी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कर रहा है। ये सब एक विजनरी लीडरशीप के कारण हुआ है।": केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।#AmitShahInUKGIS2023 pic.twitter.com/yXw4OBL5BM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"भारत आज क्लाइमेट चेंज के आंदोलन और टेरर फ्री दुनिया का नेतृत्व भी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कर रहा है। ये सब एक विजनरी लीडरशीप के कारण हुआ है।": केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।#AmitShahInUKGIS2023 pic.twitter.com/yXw4OBL5BM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023"भारत आज क्लाइमेट चेंज के आंदोलन और टेरर फ्री दुनिया का नेतृत्व भी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कर रहा है। ये सब एक विजनरी लीडरशीप के कारण हुआ है।": केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।#AmitShahInUKGIS2023 pic.twitter.com/yXw4OBL5BM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023
उत्तराखंड सबसे शांत और सुरक्षित राज्य: अमित शाह ने कहा देश में 10 साल में आई बदलाव की लहर आत्मनिर्भर भारत की लहर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राजनीति स्थिरता समेत ढेर सारे काम हुए हैं. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पारदर्शिता के साथ विकास का सूत्र धरातल पर उतरा है. मोदी जी ने जिस कठोरता के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ काम किया है. उन्होंने कहा अब दिल्ली से देहरादून दूर नहीं, महज ढ़ाई घंटे में ये दूरी तय की जा सकती है. उत्तराखंड पूरे भारत में सबसे शांत और सुरक्षित राज्य है. पारदर्शिता उत्तराखंड का स्वभाव बना है. इस प्रकार का शासन हमने देने का काम किया है.
-
"एक दशक के अंदर ही हमने भारत के लोगों की आय को दुगना किया है। भारत के युवाओं ने भारत को विश्व में मंच दिलाने का काम किया है। एक्सपेंडिचर में आज तक के बजट में 46 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडिचर करने का काम भारत ने किया है। ": केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।… pic.twitter.com/GjAhlyTp89
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"एक दशक के अंदर ही हमने भारत के लोगों की आय को दुगना किया है। भारत के युवाओं ने भारत को विश्व में मंच दिलाने का काम किया है। एक्सपेंडिचर में आज तक के बजट में 46 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडिचर करने का काम भारत ने किया है। ": केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।… pic.twitter.com/GjAhlyTp89
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023"एक दशक के अंदर ही हमने भारत के लोगों की आय को दुगना किया है। भारत के युवाओं ने भारत को विश्व में मंच दिलाने का काम किया है। एक्सपेंडिचर में आज तक के बजट में 46 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडिचर करने का काम भारत ने किया है। ": केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।… pic.twitter.com/GjAhlyTp89
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023
उत्तराखंड में आईटी और पर्यटन क्षेत्र में संभावनायें: अमित शाह ने कहा पूरे देश की जिम्मेदारी है कि छोटे राज्य आगे बढ़ें. पूरे देश की जिम्मेदारी है कि गंगा जी के उद्गम स्थल को हम मजबूत करें. अमित शाह ने कहा आने वाले दिनों में उत्तराखंड पॉलिसी मेकिंग में भी बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा. आईटी और पर्यटन, आयुष के क्षेत्र में यहां बहुत संभावनाएं हैं.उन्होंने कहा देश की सीमा में खाली हो रहे गांवों से पलायन रोकना हो या इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देनी हो, यहां सभी क्षेत्र में काम हो रहा है. यहां भ्रष्टाचार मुक्त शासन है जो इन्वेस्टमेंट के लिए जरूरी है.