ETV Bharat / bharat

केरल में ग्राम सेवक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, घर से लाखों बरामद

केरल पुलिस की सतर्कता शाखा ने रिश्वत लेते हुए पकड़े गए एक ग्राम सेवक के आवास से 35 लाख रुपये नकदी और बैंक दस्तावेज बरामद किए हैं. छापेमारी करने वाले केरल पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (VACB) के एक अधिकारी ने कहा कि पलक्कड़ गांव के एक क्षेत्र सहायक सुरेश कुमार को एक ट्रैप ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया गया था. 50 वर्षीय आरोपी को 2,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था.

Kerala village official arrested
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 24, 2023, 11:24 AM IST

केरल में ग्राम सेवक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पलक्कड़ : केरल के मन्नारक्कड़ में एक ग्राम सहायक घूस लेते हुए पकड़ा गया. आरोपी के घर से विजिलेंस टीम ने 35 लाख रुपये भी जब्त किये. मन्नारक्कड़ गांव के क्षेत्र सहायक वी सुरेश कुमार के किराए के मकान के एक कमरे से 35 लाख रुपये कैश और सिक्के और करीब 70 लाख रुपये के बैंक जमा दस्तावेज बरामद हुए हैं. वी सुरेश कुमार, पलक्कयम ग्राम क्षेत्र सहायक के रूप में काम कर रहा था.

उसे संपत्ति का स्थान प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 2,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस द्वारा पकड़ा गया था. घटना मंगलवार सुबह 11.15 बजे एमईएस कॉलेज परिसर में हुई. बाद में उसके किराए के मकान की तलाशी लेने पर नकदी का जखीरा पाकर जांच टीम हैरान रह गई. सुरेश कई साल से अलथरा जंक्शन स्थित जीआर कॉम्प्लेक्स में रह रहा है. इस कमरे के अलग-अलग हिस्सों में पैसे रखे हुए थे.

पढ़ें : केरल: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने टीचर से की मुलाकात, स्कूली दिनों को किया याद

टीम ने बताया कि सुरेश कुमार पर एक महीने से नजर रखी जा रही थी. उसके खिलाफ आरोप था कि वह प्रमाणपत्र देने में जानबूझकर देरी करता था और आवेदकों से रिश्वत लेता था. सुरेश कुमार को आज त्रिशूर सतर्कता अदालत में पेश किया जाएगा. शिकायतकर्ता ने पलक्कयम गांव की सीमा के तहत 45 एकड़ भूमि के स्थान प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था. जब वह प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि फाइल सुरेश कुमार के पास है.

सुरेश ने आवेदक से फोन पर संपर्क किया और 2500 रुपये की रिश्वत मांगी. सुरेश ने आवेदक को प्रमाण पत्र लेने के लिए पैसे लेकर एमईएस कॉलेज आने को कहा. तब शिकायतकर्ता ने पलक्कड़ सतर्कता इकाई को सूचित किया. तभी डीवाईएसपी एस शमसुद्दीन के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने सुरेश कुमार को कार में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

पढ़ें : Kochi Drug Bust Case: एर्नाकुलम की कोर्ट ने NCB को लगाई फटकार, तलब किया नया हलफनामा

विजिलेंस ने बताया कि सुरेश कुमार ने शिकायतकर्ता से छह महीने पहले 10 हजार रुपये और कब्जा प्रमाण पत्र के लिए नौ हजार रुपये पांच महीने पहले लिए थे. वहीं, गिरफ्तार वी सुरेश कुमार ने बताया कि मकान बनाने के लिए रिश्वत लेता था. सतर्कता निदेशक मनोज अब्राहम ने बताया कि भ्रष्टाचार के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी जनता के संज्ञान में आने पर वे इसकी सूचना विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 या 8592900900 या व्हाट्सएप नंबर 9447789100 पर दें.

पढ़ें : Ban of RSS Drills : केरल के मंदिरों में आरएसएस की शाखा लगाई तो पदाधिकारियों की खैर नहीं !

केरल में ग्राम सेवक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पलक्कड़ : केरल के मन्नारक्कड़ में एक ग्राम सहायक घूस लेते हुए पकड़ा गया. आरोपी के घर से विजिलेंस टीम ने 35 लाख रुपये भी जब्त किये. मन्नारक्कड़ गांव के क्षेत्र सहायक वी सुरेश कुमार के किराए के मकान के एक कमरे से 35 लाख रुपये कैश और सिक्के और करीब 70 लाख रुपये के बैंक जमा दस्तावेज बरामद हुए हैं. वी सुरेश कुमार, पलक्कयम ग्राम क्षेत्र सहायक के रूप में काम कर रहा था.

उसे संपत्ति का स्थान प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 2,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस द्वारा पकड़ा गया था. घटना मंगलवार सुबह 11.15 बजे एमईएस कॉलेज परिसर में हुई. बाद में उसके किराए के मकान की तलाशी लेने पर नकदी का जखीरा पाकर जांच टीम हैरान रह गई. सुरेश कई साल से अलथरा जंक्शन स्थित जीआर कॉम्प्लेक्स में रह रहा है. इस कमरे के अलग-अलग हिस्सों में पैसे रखे हुए थे.

पढ़ें : केरल: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने टीचर से की मुलाकात, स्कूली दिनों को किया याद

टीम ने बताया कि सुरेश कुमार पर एक महीने से नजर रखी जा रही थी. उसके खिलाफ आरोप था कि वह प्रमाणपत्र देने में जानबूझकर देरी करता था और आवेदकों से रिश्वत लेता था. सुरेश कुमार को आज त्रिशूर सतर्कता अदालत में पेश किया जाएगा. शिकायतकर्ता ने पलक्कयम गांव की सीमा के तहत 45 एकड़ भूमि के स्थान प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था. जब वह प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि फाइल सुरेश कुमार के पास है.

सुरेश ने आवेदक से फोन पर संपर्क किया और 2500 रुपये की रिश्वत मांगी. सुरेश ने आवेदक को प्रमाण पत्र लेने के लिए पैसे लेकर एमईएस कॉलेज आने को कहा. तब शिकायतकर्ता ने पलक्कड़ सतर्कता इकाई को सूचित किया. तभी डीवाईएसपी एस शमसुद्दीन के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने सुरेश कुमार को कार में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

पढ़ें : Kochi Drug Bust Case: एर्नाकुलम की कोर्ट ने NCB को लगाई फटकार, तलब किया नया हलफनामा

विजिलेंस ने बताया कि सुरेश कुमार ने शिकायतकर्ता से छह महीने पहले 10 हजार रुपये और कब्जा प्रमाण पत्र के लिए नौ हजार रुपये पांच महीने पहले लिए थे. वहीं, गिरफ्तार वी सुरेश कुमार ने बताया कि मकान बनाने के लिए रिश्वत लेता था. सतर्कता निदेशक मनोज अब्राहम ने बताया कि भ्रष्टाचार के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी जनता के संज्ञान में आने पर वे इसकी सूचना विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 या 8592900900 या व्हाट्सएप नंबर 9447789100 पर दें.

पढ़ें : Ban of RSS Drills : केरल के मंदिरों में आरएसएस की शाखा लगाई तो पदाधिकारियों की खैर नहीं !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.