मलप्पुरम : केरल के मलप्पुरम जिले में सीपीएम नेता और पूर्व पार्षद शशि कुमार को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है. यहां एक विद्यालय में कार्यरत शशि कुमार के ऊपर उसके पूर्व छात्रों ने उनपर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. बताया गया कि शशि कुमार इसी साल सेवानिवृत्ति हुआ था, जिसके बाद उसने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. इस पोस्ट पर 50 से भी अधिक पूर्व छात्रों ने कमेंट कर उसके अभद्र व्यवहार को लेकर मोर्चा खोलते हुए उसपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया.
शशि कुमार की पोस्ट पर एक छात्रा ने कमेंट कर बताया कि जब वह छठी कक्षा की छात्रा थी तब शशि कुमार उसके शरीर को गलत तरीके से छूता था और ऐसा उसने कई बार किया. छात्रा की इस प्रतिक्रिया के बाद अन्य छात्राओं ने भी टिप्पणी कर अपने पूर्व अध्यापक के घृणत कार्य को सबके सामने ला दिया. वहीं कुछ छात्राओं के माता पिता ने मलप्पुरम एसपी के पास शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसपर पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न मामले में मिली 10 साल जेल की सजा खत्म की
बताया गया कि शशि कुमार तीन बार पार्षद रह चुका है. वह मल्लपुरम में एक विद्यालय में गणित का अध्यापक था और इसी साल सेवानिवृत हुआ था. मामला सामने आने के बाद सीपीएम ने शशि कुमार को शाखा समिति से बेदखल कर दिया है. साथ ही, राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवानकुट्टी ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए शिक्षा उप निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा है.