अमृतसर: केरल के छात्रों से भरी एक बस अमृतसर-पठानकोट हाईवे (Amritsar Pathankot highway) पर पलट गई. बस में कुल 31 लोग सवार थे. घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह हादसा उस समय हुआ जब बस का अगला टायर फट गया, जिसके बाद बस पलट गई.
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी ओर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. दुर्घटना में बस में सवार करीब 24 छात्र और शिक्षक घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि गाय को बचाने की वजह से यह हादसा हुआ है. सड़क पर गाय को बचाने के प्रयास में असंतुलित होने से बस का टायर फट गया और बस खेत में पलट गई. हादसे के बाद आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से छात्रों और शिक्षकों को बस से बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें-Road Accident in Hazaribag: 40 छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटी, कोई हताहत नहीं
बस के पलटते ही उसमें सवार छात्र व स्टाफ सदस्य चीखने-चिल्लाने लगे. बस में बुरी तरह फंसे छात्रों और शिक्षकों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल और गुरदासपुर के एक सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया.